चलते-चलते अचानक दम तोड़ सकता है AC; इस्तेमाल करते समय 99% लोग करते हैं गलती!
Advertisement
trendingNow12733331

चलते-चलते अचानक दम तोड़ सकता है AC; इस्तेमाल करते समय 99% लोग करते हैं गलती!

AC Tips: अगर आप कुछ गलतियों को लगातार दोहराते हैं तो एसी चलते-चलते अचानक बंद हो सकता है. जानिए, एसी को इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

symbolic picture
symbolic picture

AC Tips: रात को अगर AC अचानक बंद हो जाए तो नींद डिस्टर्ब हो सकती है. साथ ही मशीन को ठीक करवाने का मोटा खर्चा भी आ सकता है. चलते-चलते एसी (AC) का अचानक बंद हो जाना समान्य समस्या नहीं है. इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं.

एसी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. अगर गलती रिपीट मोड में होती है तो एसी चलते-चलते अचानक बंद हो सकता है.

कंडेंसर या फिल्टर में गंदगी: एसी का फिल्टर या कंडेंसर ब्लॉक हो जाए तो एयर फ्लो सही से नहीं हो पाता है. ऐसे में इससे यूनिट पर लोड बढ़ जाता है और एसी बंद हो सकता है. इस लिए महीने में 1 से दो बार फिल्टर को जरूर साफ करना चाहिए.

टेंपरेचर से बार-बार छेड़छाड़: ज्यादातर लोग एसी का इस्तेमाल करते समय उसका टेंपरेचर बार-बार अप डाउन करते हैं. ऐसे में मशीन पर बार-बार लोड बढ़ सकता है और चलते-चलते एसी बंद हो सकता है.

एसी को डायरेक्ट स्विच से ऑफ करना: एसी को हमेशा रिमोट से ही बंद करना चाहिए. अगर आप लगातार चलते एसी को रिमोट की बजाए डायरेक्ट मेन स्विच से ऑफ करने की गलती करते हैं तो अचानक मशीन में चलते-चलते फॉल्ट आ सकता है. ऐसे में एसी के अचानक बंद होने के चांस बढ़ सकते हैं.

एसी के अचानक बंद होने के अन्य कारण: इन कारणों के अलावा थर्मोस्टेट की खराबी, वोल्टेज फ्लक्चुएशन,फाल्टी पीसीबी  के कारण भी एसी अचानक चलते-चलते रुक सकता है.

कैसे बढ़ेगी एसी की लाइफ?

-एसी को समय-समय पर सर्विस कराएं.

-फिल्टर की सफाई महीने में एक से दो बार करें.

-ओरिजिनल और क्वालिटी वाला वोल्टेज स्टेबलाइजर लगाएं.

-किसी भी असामान्य आवाज या कूलिंग की कमी को नजरअंदाज नहीं करें.

ये भी पढ़िए 

इन संकेतों को नजरअंदाज करने से गर्मियों में मोबाइल हो सकता है ब्लास्ट! आप तो नहीं कर रहे गलती

कहीं आपकी लोकेशन तो नहीं की जा रही ट्रैक? इस तरह तुरंत चल जाएगा पता

Trending news

;