Airtel अपने यूजर्स के लिए नई सौगात लेकर आ गया है. कंपनी अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान को सस्ता कर दिया है. जिसके बाद यूजर्स की तो खुशी का ठिकाना नहीं है.
Trending Photos
टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने एंट्री-लेवल अनलिमिटेड 5G डाटा वाले प्रीपेड प्लान की कीमत में कटौती कर दी है, जिससे अब यूजर्स को पहले जैसी सुविधाएं कम खर्च में मिल रही हैं. पहले यह प्लान 379 रुपये से शुरू होता था, लेकिन अब इसे और सस्ते में पेश किया गया है. खास बात ये है कि प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहेंगे, यानी यूजर्स को स्पीड, डाटा और अनलिमिटेड एक्सेस में कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा. अब कम बजट में भी 5G का फुल मजा लिया जा सकता है.
Airtel इतनी घटा दी कीमत
TelecomTalk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने अपने अनलिमिटेड 5G डाटा वाले प्रीपेड प्लान की शुरुआती कीमत घटाकर अब 349 रुपये कर दी है, जो पहले 379 रुपये थी, यानी अब यूजर्स को वही सुपरफास्ट 5G एक्सेस 30 रुपये कम कीमत में मिल रहा है. प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स जैसे पहले ही हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि अब ये डील और ज्यादा बजट-फ्रेंडली बन गई है.
10 OTT प्लेटफॉर्म्स का भी उठाएं लुत्फ
अब Airtel का एंट्री-लेवल अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान पहले से सस्ता हो गया है. यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS फ्री मिलते हैं. इसके साथ ही Airtel Xstream का एक्सेस भी फ्री मिलता है, जिसमें 10 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स की सर्विस शामिल है. प्लान में हेलो ट्यून और स्कैम डिटेक्शन जैसी AI-पावर्ड स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. अच्छी बात ये है कि कीमत घटने के बावजूद इसकी वैलिडिटी अब भी 28 दिन ही है.
किफायती हैं Airtel ये प्लान्स
Airtel ने हाल ही में एक नया बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 200 रुपये से भी कम है. यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो डाटा से ज्यादा वॉयस कॉलिंग पर फोकस करते हैं. 189 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 1GB मोबाइल डाटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसकी वैलिडिटी 21 दिन की है, जो हल्के इस्तेमाल वालों के लिए एकदम सही है. यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम खर्च में कॉलिंग और बेसिक इंटरनेट एक्सेस चाहते हैं. अब Airtel के पास 200 रुपये से कम कीमत में दो अलग-अलग प्रीपेड विकल्प उपलब्ध हैं, जो यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से चुनने की आजादी देते हैं.