Trending Photos
आज के समय में Netflix दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनियों में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1998 में Amazon के फाउंडर Jeff Bezos ने Netflix को खरीदने की इच्छा जताई थी? यह खुलासा हाल ही में Netflix के को-फाउंडर Reed Hastings ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. उस समय Amazon किताबें बेचने वाली एक उभरती हुई कंपनी थी, जो वीडियो मार्केट में एंट्री करने की योजना बना रही थी. इसी रणनीति के तहत Bezos ने Netflix में दिलचस्पी दिखाई थी.
नहीं दिया था फॉर्मल ऑफर
Reed Hastings ने बताया कि Bezos ने कोई औपचारिक (formal) ऑफर नहीं दिया था, लेकिन उनकी टीम ने बातचीत शुरू की थी. Hastings ने कहा, 'यह बस एक तरह की शुरुआती चर्चा थी. कोई फाइनल डील या लिखित ऑफर नहीं हुआ.' Hastings और उनके साथी Marc Randolph ने इस प्रस्ताव को साफ तौर पर इंकार कर दिया था.
फिर बनाया नेटफ्लिक्स को ग्लोबल ब्रांड
Marc Randolph ने अपनी किताब “That Will Never Work” (2019) में लिखा है कि उस समय Amazon की टीम ने ‘low eight figures’ यानी करीब 14 से 16 मिलियन डॉलर की बात की थी. इसका मतलब है कि Bezos Netflix को करीब 100 से 120 करोड़ रुपये में खरीदना चाहते थे. Hastings ने मजाक में कहा कि अगर उन्होंने Netflix बेच दिया होता और Amazon के स्टॉक्स में फायदा लिया होता, तो शायद कहानी कुछ और होती, लेकिन उन्होंने 20 साल तक मेहनत की और Netflix को खुद ही एक ग्लोबल ब्रांड बना दिया.
Blockbuster ने ठुकरा दिया था ऑफर
Reed Hastings ने इंटरव्यू में एक और दिलचस्प किस्सा बताया- जब उन्होंने Blockbuster को भी Netflix बेचने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि Blockbuster उस समय बहुत बड़ी कंपनी थी और Netflix को लग रहा था कि आगे चलकर उनसे मुकाबला होगा. इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना Blockbuster को 50% हिस्सा दे दिया जाए और एक साझेदारी कर ली जाए, जिससे कॉम्पटीशन न हो. लेकिन Blockbuster ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
Blockbuster को लगा कि वे खुद ऑनलाइन सर्विस शुरू कर सकते हैं और उन्हें Netflix की जरूरत नहीं है. Hastings ने कहा कि हम सिलिकॉन वैली के जुनूनी लड़के थे और वे एक पुरानी सोच वाली बड़ी कंपनी. उन्हें हमारी वैल्यू समझ ही नहीं आई. आज, जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो ये दोनों फैसले — Amazon और Blockbuster का Netflix को ना खरीदना — टेक्नोलॉजी और बिजनेस की दुनिया के सबसे बड़े मिस्ड ऑपर्च्युनिटीज माने जाते हैं.