Trending Photos
Dell Technologies ने अपने नए AI-पावर्ड लैपटॉप्स की Plus सीरीज पेश की है, जिसमें शामिल हैं Dell 14 Plus, Dell 14 2-in-1 Plus और Dell 16 Plus. ये नए डिवाइसेज खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो रोजमर्रा के कामों के साथ-साथ क्रिएटिव टास्क्स भी करते हैं. इनमें Copilot+ जैसे एडवांस्ड AI फीचर्स दिए गए हैं, जो प्रोडक्टिविटी, सिक्योरिटी और क्रिएटिविटी को रियल टाइम में बढ़ाते हैं.
Dell की नई Plus सीरीज का मकसद है हर तरह के यूजर को एक सहज और सरल अनुभव देना, ताकि उन्हें अपने लिए सही टेक्नोलॉजी चुनने में कोई दिक्कत न हो. ये लैपटॉप्स Intel Core Ultra (Series 2) प्रोसेसर और Intel Arc ग्राफिक्स से लैस हैं, जो मल्टीटास्किंग, मीडिया एडिटिंग और AI-बेस्ड टूल्स जैसे Recall और Cocreator को बिना किसी रुकावट के चलाने में सक्षम हैं.
मिलती है ExpressCharge टेक्नोलॉजी
इन लैपटॉप्स में ExpressCharge टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 60 मिनट में 80% तक बैटरी चार्ज हो जाती है. इनका डिजाइन भी बेहद आकर्षक है – Ice Blue कलर फिनिश, मिनिमल कीबोर्ड और स्टाइलिश लोगो के साथ ये बेहद प्रीमियम लगते हैं.
कॉम्पैक्ट और पावरफुल है Dell 14 Plus
Dell 14 Plus एक कॉम्पैक्ट और पावरफुल लैपटॉप है जो अब पहले से 11% पतला है. इसमें 14-इंच का QHD+ डिस्प्ले, Dolby Atmos साउंड और Waves MaxxAudio Pro जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका वजन सिर्फ 1.55 किलोग्राम है और यह 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है.
टैबलेट का मजा Dell 14 2-in-1 Plus में
Dell 14 2-in-1 Plus उन यूजर्स के लिए है जो लैपटॉप और टैबलेट दोनों का मजा एक साथ लेना चाहते हैं. इसका 360-डिग्री हिंग डिजाइन इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट और स्टैंड जैसे मोड्स में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. इसमें AI फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेशन और Copilot+ से स्मार्ट यूजर एक्सपीरियंस मिलता है.
क्रिएटर्स के लिए Dell 16 Plus
Dell 16 Plus उन क्रिएटर्स के लिए है जिन्हें बड़ी स्क्रीन और पावरफुल परफॉर्मेंस चाहिए. इसमें 16-इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. यह भी Intel Core Ultra प्रोसेसर से लैस है और 180-डिग्री हिंग के साथ फ्लेक्सिबल वर्कफ्लो का अनुभव देता है. इसकी बैटरी लाइफ 20 घंटे तक की है.
सिक्योरिटी पर फोकस
डेल के ये नए लैपटॉप्स पर्यावरण के अनुकूल मटीरियल्स से बनाए गए हैं, जिनमें रिसायकल एल्यूमिनियम, स्टील और ओशन-बाउंड प्लास्टिक शामिल हैं. ये EPEAT Gold और ENERGY STAR 8.0 सर्टिफाइड हैं. सिक्योरिटी के लिए इनमें Trusted Platform Module (TPM) दिया गया है, जिससे डाटा सुरक्षा और बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित होती है.
भारत में कीमत
• Dell 14 Plus: ₹1,15,799 से शुरू
• Dell 14 2-in-1 Plus: ₹96,899 से शुरू
• Dell 16 Plus: ₹1,08,499 से शुरू
ये लैपटॉप्स Dell.com, Dell एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Croma, Reliance Retail, Vijay Sales, मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं.