Cyber Fraud: डिजिटल अपराधियों की नई चाल ने कहीं आप कंगाल ना हो जाएं. धोखाधड़ी के लिए अब एक नया तरीका अपराधियों ने अपनाया है. जिसके जरिए लोगों को चपत लगाई जा रही है. जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Cyber Crime: साइबर अपराधों के ग्राफ में दिनोंदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन अपराधी नए-नए तरीकों को अपनाकर मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. हाल ही में WhatsApp हैक का खुलासा हुआ था. अब स्कैमर्स की एक नई हरकत का खुलासा हुआ है.
सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर लोगों को जॉब की ऑफर साइबर अपराधियों की ओर से की गई. इसको लेकर अपराधियों ने फेक वेबसाइट भी तैयार की. फेक वेबसाइट दिखने में पूरी तरह से असली वेबसाइट की कॉपी है ऐसे में इसके फेक होने का आसनी से पता लगाना भी मुश्किल है. वेबसाइट का लेआउट, कंटेंट ऐसा है कि आसानी से पता ही नहीं लगाया जा सकता कि ये असली है या नकली.
पीआईबी की रिपोर्ट की माने तो अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए शिक्षा मंत्रालय की योजनाओं के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार की हैं. इनमें www.sarvashiksha.online, https://samagra.shikshaabhiyan.co.in, https://shikshaabhiyan.org.in शामिल हैं.
लोगों को फर्जी जॉब्स और गुमराह कर धोखाधड़ी करने के लिए इन वेबसाइट को डिजाइन किया गया है. असली वेबसाइट के मिलते-जुलते नाम से इन वेबसाइट्स के नाम रखें गए हैं. इन वेबसाइट्स के जरिए ये भरोसा तक लोगों को दिया जा रहा है कि नौकरी मिल जाएगी. इसके बदले में लोगों से पैसों की मांग की जा रही है. मामले पर सरकार का कहना है कि ऐसी फर्जी वेबसाइट्स से बचने की जरूरत है.
इन वेबसाइट्स पर नौकरी के लिए अप्लाई कर के धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. इतना ही नहीं इससे पैसों की चपत भी लग सकती है. साइबर क्राइम पोर्टल या स्थानीय पुलिस से इन मामलों की शिकायत की जा सकती है.
ये भी पढ़िए
एडवांस्ड फीचर्स के साथ BHIM 3.O की हो चुकी है एंट्री; फैमिली मोड के जरिए ये काम आसान