Duct Air Cooler: AC की टक्कर में डक्ट एयर कूलर ज्यादा फायेदे का सौदा हो सकता है. ये कूलर सिर्फ कमरा ही नहीं बल्कि पूरे घर को ठंडा करने में सक्षम है.
Trending Photos
Duct Air Cooler Vs AC: गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग कूलर के बजाए AC खरीदना पसंद करते हैं. AC की कीमत ज्यादा होती है. ऐसे में आप एसी की जगह डक्ट एयर कूलर का घर में इस्तेमाल कर सकते हैं.
डक्ट एयर कूलर या एसी – दोनों ही गर्मियों में ठंडक देने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन दोनों की तकनीक, कीमत अलग-अलग होती हैं. आपको बताते हैं कि घर में डक्ट एयर कूलर लगावने से क्या-क्या फायदा हो सकता है.
क्या होता है डक्ट एयर कूलर
डक्ट एयर कूलर (Duct Air Cooler) एक बड़ा और पावरफुल इवापोरेटिव कूलर होता है, जिसे खासतौर पर बड़े घरों, ऑफिस या इंडस्ट्रियल एरिया को ठंडा करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मुख्य काम ठंडी हवा को डक्ट पाइप्स (naliyon) के जरिए कई कमरों में भेजना होता है. इस कूलर में ताकतवर मोटर और बड़े कूलिंग पैड लगे होते हैं. जिससे हवा तेज और ज्यादा ठंडी हो जाती है.
डक्ट एयर कूलर के फायदे
डक्ट एयर कूलर एसी की तुलना में बहुत कम बिजली खपत करता है. सिर्फ एक मोटर और एक फैन इसमें लगा होता है. पानी से हवा को ठंडा करके पूरे घर में ये कूलर फैलाता है. एसी के मुकाबले डक्ट एयर कूलर 80 से 90 प्रतिशत तक कम बिजली खपत कर सकता है. ऐसे में बिजली सेविंग के लिए इसे घर में लगवाया जा सकता है.
AC की तुलना में कम मेंटेनेंस
इसके अलावा इस कूलर की खास बात ये है कि एक ही कूलर से कई कमरों में ठंडी हवा पहुंचाई जा सकती है. एसी की तुलना में इसका इंस्टॉलेशन आसान और सस्ता पड़ सकता है. इसके अलावा एक AC के मुकाबले में डक्ट एयर कूलर का मेंटेनेंस सस्ता पड़ता है.
ये भी पढ़िए
190, 250 या 350 लीटर घर के लिए कौन सा फ्रिज बेस्ट; डील फाइनल करने से पहले जान लें
पाकिस्तानी हैकर्स इस तरीके से बना रहे लोगों को निशाना; खतरे के 'सायरन' इग्नोर करना पड़ ना जाए भारी!