एयर कंडीशनर का इस्तेमाल आज लगभग सभी घरों में किया जाता है, लेकिन इसकी वजह से बढ़े हुए बिजली के बिल ने सभी को परेशान किया है. हालांकि, आज AC के रिमोट से ही इस बिल को कंट्रोल कर सकते हैं.
Trending Photos
जब लोग नया AC खरीदते हैं, तो वे उसकी कूलिंग क्षमता, डिजाइन और ब्रांड पर खास ध्यान देते हैं, लेकिन रिमोट कंट्रोल को अक्सर नजरअंदाज ही कर देते हैं. वहीं, इस बात को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता कि AC के लगभग सारे फंक्शन उसी एक छोटे से रिमोट से ऑपरेट होते हैं. इसी रिमोट पर एक ऐसा बटन भी होता है, जिसका सही इस्तेमाल करने पर बिजली की खपत काफी कम हो सकती है. इस स्पेशल बटन को अलग-अलग कंपनियां अलग नाम से पेश करती हैं, जैसे- LG के रिमोट में इसे '4 in 1' कहते हैं, जबकि Daikin में इसे 'Econo Mode' कहा जाता है.
बिजली की बचत करता है ये खास बटन
आपको बता दें कि एयर कंडीशनर के रिमोट में दिया गया ये बटन दरअसल, कंप्रेसर को कंट्रोल करता है, जिससे एनर्जी सेविंग में मदद मिलती है. चलिए अब जानते हैं कि ये बटन कैसे काम करता है और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है. आज एडवांस्ड इनवर्टर AC में एक खास बटन देखने को मिलता है, जो बिजली बचाने में अहम भूमिका निभाता है. अगर आपके पास भी इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला एयर कंडीशनर है तो संभव है कि यह फीचर उसमें मौजूद हो. इस बटन की मदद से आप AC के कंप्रेसर की पावर को कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे एनर्जी की खपत कम होती है और बिजली का बिल भी कम होता है.
सबसे ज्यादा बिजली खींचता है AC
एयर कंडीशनर में सबसे ज्यादा बिजली खपत करने वाला हिस्सा होता है उसका कंप्रेसर. लेकिन इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले नए ACs में आप इस कंप्रेसर की पावर को खुद कंट्रोल कर सकते हैं. रिमोट कंट्रोल पर मौजूद एक खास बटन की मदद से आप AC को कम पावर पर चलाने के लिए सेट कर सकते हैं. इसे इस तरह समझिए, जैसे अगर आप पूरे दिन AC चलाना चाहते हैं तो उसे 60% पावर मोड पर सेट करके बिजली की बचत की जा सकती है. इस मोड में आमतौर पर 40%, 60% और 80% जैसे पावर ऑप्शन मिलते हैं, जिससे आप जरूरत के हिसाब से कूलिंग और एनर्जी यूसेज को बैलेंस कर सकते हैं.
इस तरह से चलाएं AC
जब AC को कई घंटों तक लगातार चलाना हो तब यह पावर कंट्रोल मोड सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप रातभर यानी 8-10 घंटे AC चलाना चाहते हैं तो पहले कमरे को अच्छी तरह ठंडा कर लें और फिर रिमोट से इसकी पावर को 80%, 60% या 40% पर सेट कर दें. इस सेटिंग से आपका AC कम बिजली खर्च करते हुए कमरे की ठंडक बनाए रखेगा. AC चलाने के इस तरीके से बिजली की खपत काफी कम हो जाती है.