आप भी करते हैं Ai से फोटो जनरेट; 4 कारण जानकर ट्रेंड को फॉलो करना भूल जाएंगे!
Advertisement
trendingNow12705129

आप भी करते हैं Ai से फोटो जनरेट; 4 कारण जानकर ट्रेंड को फॉलो करना भूल जाएंगे!

AI Risks: अगर आप भी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एआई से फोटो जनरेट करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. 4 कारण जानकर हो सकता है अगली बार आप ट्र्रेंड को फॉलो ना करें.

symbolic picture
symbolic picture

AI Risks: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल हर दूसरा शख्स कर रहा है. एआई की मदद से कई कामों को आसानी से किया जा सकता है. फोटो का वीडियो बनाया जा सकता है. स्क्रिप्ट लिखी जा सकती है साथ ही कुछ अन्य कामों में भी एआई की मदद ली जा सकती है.

हाल ही Ghibli स्टाइल इमेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. कई लोगों ने घिबली (Ghibli) स्टाइल में इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की. लेकिन ट्रेंड को फॉलो करने के कारण आपकी प्राइवेसी पर खतरा हो सकता है. आपको बताते हैं कि वो 4 कारण जिसकी वजह से Ai का इस्तेमाल करना आप छोड़ सकते हैं!

Ai करता है डाटा स्टोरेज 

आपकी अपलोड की गई इमेज या वीडियो को अपने सर्वर पर कुछ AI टूल्स सेव कर सकते हैं. AI को और बेहतर बनाने के लिए इस फोटोज का यूज किया जा सकता है. अगर एआई प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी टाइट नहीं है तो फोटोज लीक भी हो सकती है.

फेस रिकग्निशन के साथ बायोमेट्रिक्स डाटा चोरी होने का खतरा

चूंकि एआई पर फोटो को ट्रेंड के मुताबिक कन्वर्ट करने के लिए पहले इमेज को शेयर करना पड़ता है इसी वजह से AI टूल्स आपकी फोटोज से फेस डेटा इकट्ठा कर सकते हैं. फेस डेटा का इस्तेमाल बायोमेट्रिक पहचान के लिए किया जा सकता है. 

थर्ड-पार्टी डाटा शेयरिंग

बता दें कि कई फ्री AI टूल्स ऐसे भी होते हैं जो अपने टर्म्स और कंडीशन्स में यूजर्स डाटा को थर्ड-पार्टी कंपनियों के साथ शेयर करने के नियम रखते हैं. इसका मतलब आपकी फोटोज किसी और काम के लिए भी यूज की जा सकती है. मार्केटिंग और AI ट्रेनिंग के साथ अन्य कामों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

लोकेशन का पता

AI सिस्टम्स बहुत सारा पर्सनल डेटा इकट्ठा करते हैं, जैसे, आपकी लोकेशन, आपकी सर्च हिस्ट्री, आपकी बातों का विश्लेषण अगर ये डेटा सुरक्षित ना रखा जाए, तो हैक या गलत इस्तेमाल का खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़िए 

AI से कैसे जनरेट होगी फोटो? टेक्स्ट लिखवाने के लिए क्या करना होगा,5 प्वाइंट में मिलेगा हर सवाल का जवाब!

59 हीरों जड़ा iPhone देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें! White गोल्ड की बॉडी वाले फोन की यहां जानिए कीमत

TAGS

Trending news

;