सरकारी वेबसाइट की मदद से आप एसी समेत अन्य कुछ होम अप्लायंसेज की सर्विस आसानी से करवा सकते हैं. मिनटों में एसी की सर्विस के लिए बुकिंग की जा सकती है. जानिए कैसे?
Trending Photos
AC Service: घर में AC, RO समेत कई ऐसे अन्य होम अप्लायंसेज होते हैं जिसकी सर्विस समय-समय पर करवानी पड़ती है. वॉरंटी के समय AC के साथ अन्य डिवाइस की सर्विस फ्री होती है लेकिन वॉरंटी के बाद सर्विस के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है.
सेवामित्र वेबसाइट से एसी की सर्विस
आापको बता दें कि एक सरकारी वेबसाइट एसी भी है जिसकी मदद से आप एसी की सर्विस समेत अन्य कुछ डिवाइस की सर्विस सस्ते में बुक कर सकते हैं. ये वेबसाइट https://sewamitra.up.gov.in/Default.aspx है. यूपी सरकार की ओर से प्रदेशभर के तमाम जिलों में लोगों को ऑनलाइन मेंटनेंस सर्विस इस वेबसाइट के जरिए मिलती है. इस वेबसाइट पर जाकर आप सर्विस के लिए सस्ते में मैकेनिक बुक कर सकते हैं.
सरकारी वेबसाइट से ही होगी होम अप्लायंसेज की सर्विस बुक
इलेक्ट्रीशियन, AC रिपेयर, RO रिपेयर, डॉक्टर ऑन कॉल, नर्सिंग सर्विस, मैनपावर सर्विस और पेस्ट कंट्रोल समेत कई सर्विस आपको इस वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी. सरकार के दावे की माने तो एक ब्रिज का काम sewamitra वेबसाइट नागरिकों और लोकल सर्विस प्रोफेशनल्स के बीच करती है. रोजमर्रा के मेंटनेंस के कामों के लिए यहां से बुकिंग कराने का ऑप्शन इस वेबसाइट पर देखने को मिल जाता है.
हालांकि अलग-अलग जिलों के मुताबिक अलग-अलग सर्विस का खर्चा हो सकता है. नोएडा की लोकेशन के मुताबिक एसी सर्विस लाइट का खर्चा मात्र 399 रुपये बताया गया. आप जिस भी सर्विस को बुक करना चाहें उसके लिए आपको मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. वेबसाइट पर RO रिपेयर 198 रुपये से शुरू है. सरकारी वेबसाइट का यूज कर आप आसानी से सर्विस की बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए
90 मिनट में घर पहुंच जाएगी BSNL 5G सिम! फटाफट ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर
Youtube, Facebook और WhatsApp यूज करते समय नहीं यूज होगा ज्यादा डेटा, इस तरह होगी सेविंग