पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं इस बारे में Google अकाउंट की इस सेटिंग से आपको पता चल सकता है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Trending Photos
Dark Web Monitoring: डेटा की प्राइवेसी और उसका सेफ रहना बेहद जरूरी है. ऐसा नहीं होता है तो निजी जानकारी चोरी हो सकती है. आप इस बात का आसानी से पता कर सकते हैं कि कहीं आपका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं. इसके लिए गूगल अकाउंट की एक सेटिंग आपके काम आ सकती है.
आपके ईमेल, पासवर्ड, और अन्य संवेदनशील जानकारी डार्क वेब पर होती है तो Dark Web Monitoring टूल उसे ट्रैक कर सकता है और आपको अलर्ट भेजता है. दरअसल, डार्क वेब इंटरनेट की दुनिया का 'काला पन्ना' माना जाता है. ज्यादातर मामलों में साइबर अपराधी अपराध के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं. डार्क वेब एक ऐसा हिस्सा है जो इंटरनेट पर मौजूद है, लेकिन ये समान्य सर्च इंजन जैसे कि गूगल, बिंग के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है. यहां से डेटा लीक जैसी अवैध गतिविधियां हो सकती है.
कैसे करें Google Chrome में Dark Web Monitoring चेक?
Google Chrome के पासवर्ड मैनेजर में यह फीचर आपको मिल जाएगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Google Chrome को ओपन करें. इसके बाद सेटिंग्स (Settings) में जाकर ऊपरी दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें.
यहां आपको Passwords and Autofill का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते हुए Google Password Manager को सलेक्ट करें. यहां आपको Check Passwords या Password Checkup का ऑप्शन शो होगा. अगर पासवर्ड डार्क वेब पर लीक हुए हैं, तो यह फीचर आपको पासवर्ड बदलने की सलाह देगा. हालांकि ये सर्विस धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंच रही है, ऐसे में अगर आपको ये फीचर नहीं मिलता है तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़िए
सरकारी वेबसाइट से औने-पौने दाम में करवा सकते हैं AC से लेकर RO की सर्विस! मिनटों में होगी बुकिंग