24 घंटों में से कितने घंटे चलाना चाहिए AC? जिससे मशीन की सालों साल बढ़ जाए लाइफ
Advertisement
trendingNow12732258

24 घंटों में से कितने घंटे चलाना चाहिए AC? जिससे मशीन की सालों साल बढ़ जाए लाइफ

AC Care: 24 घंटों में कितने घंटे एसी का इस्तेमाल करना बेहतर होता है जिससे एसी की लाइफ बढ़ सकती है? ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं है. जानिए जवाब.

symbolic picture
symbolic picture

AC Tips: गर्मियों में तापमान कई बार 45 डिग्री तक पहुंच जाता है ऐसे में एसी ठंडी हवा देकर शरीर को ठंडक और ताजगी पहुंचाता है. गर्मियों में एसी का इस्तेमाल ज्यादा किया जाए तो मशीन पर लोड बढ़ सकता है. 

एसी पर लोड बढ़ने की वजह से ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम हो सकती है. साथ ही कुछ मामलों में ओवरहीटिंग की वजह से एसी ब्लास्ट भी हो सकता है. इस समस्या से बचने के लिए एसी को इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

 एसी का सही टेंपरेचर सेट करें: एसी को 24 से 26 डिग्री के टेंपरेचर पर चलाना बेहतर हो सकता है. इससे ना केवल बिजली की खपत मशीन कम करती है बल्कि ऐसा करने से मशीन पर लोड भी कम पड़ सकता है. बार-बार टेंपरेचर अपडाउन करने की वजह से मशीन की लाइफ कम हो सकती है.

फिल्टर की नियमित सफाई करें: हर 15-20 दिन में एसी का एयर फिल्टर साफ करें. इससे एयर फ्लो सही रहेगा और बैक्टीरिया या धूल नहीं जमेगी.

साल में 1-2 बार सर्विस कराएं: एसी की नियमित सर्विस से कूलिंग बनी रहती है और मशीन लंबे समय तक साथ दे सकती है. 

कूलिंग को बढ़ाने के लिए पंखा भी चलाएं: एसी के साथ पंखा चलाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में अच्छे से फैलती है. ऐसे में एसी का इस्तेमाल करते समय कमरे में पंखा चलाना भी बेहतर हो सकता है.

24 घंटे में से कितने घंटे चलाना चाहिए AC: 8 से 10 घंटे ही एसी का इस्तेमाल गर्मियों में करना चाहिए. इससे मशीन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है.  24 घंटे AC चलाने से ना केवल बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है बल्कि मशीन पर लोड पड़ने की वजह से मशीन की लाइफ भी कम हो सकती है.

ये भी पढ़िए 

900 से ज्यादा Apps के जरिए स्मार्टफोन में पहुंच रहा FatBoyPanel! जानें,किस तरह से फंस रहे लोग

ये गलती करवा सकती है जेब में 'छेद'! जानें कितने टेंपरेचर पर ज्यादा बिजली नहीं चूसेगा आपका AC

Trending news

;