AC Tips: आप अपने एसी की लाइफ को 3 से 5 साल तक बढ़ा सकते हैं. इसके लिए कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं, जानिए साल में एसी की सर्विस कितनी बार करवानी चाहिए?
Trending Photos
AC Tips: गर्मी के मौसम में एसी से काफी हद तक राहत मिल जाती है. कुछ लोग गर्मी के मौसम में एसी का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन उसकी सर्विस नहीं करवाते आपको बताते हैं एसी से जुड़े कुछ टिप्स जिससे आपकी मशीन की लाइफ बढ़ सकती है. साथ ही मशीन लंबे समय तक साथ दे सकती है.
कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए AC
कई लोग एसी का टेंपरेचर बार-बार अप डाउन करते हैं इस वजह से मशीन पर लोड पड़ता है. साथ ही बिजली का बिल भी ज्यादा आ सकता है. एसी (Air Conditioner) का टेंपरेचर बार-बार अपडाउन (increase-decrease) करने की आदत आपके एसी की लाइफ को भी कम कर सकती है. एसी का टेंपरेचर हमेशा 24-26 डिग्री पर सेट करके छोड़ देना चाहिए.
24 घंटे में कितनी देर करें AC का इस्तेमाल
गर्मियों में 8 से 10 घंटे ही AC का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे मशीन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है. 24 घंटे AC चलाने से ना केवल बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है बल्कि मशीन पर लोड पड़ने की वजह से मशीन की लाइफ भी कम हो सकती है.
AC फिल्टर की सफाई हफ्ते में कितनी बार जरूरी
हर 15-20 दिन में एसी का एयर फिल्टर जरूर साफ करें. इससे एयर फ्लो सही रहेगा और बैक्टीरिया या धूल नहीं जमेगी. इस काम को हर महीने भूल कर भी इग्नोर नहीं करें.
साल में कितनी बार करवानी चाहिए सर्विस
AC की सर्विस कम से कम साल में 2 बार करवानी चाहिए. अगर हर साल इसी आदत को आप फॉलो करते हैं तो मशीन की लाइफ 3 साल तक एक्सट्रा बढ़ सकती है.
ये भी पढ़िए
म्यूजिक सुनते-सुनते अचानक कानों में ब्लास्ट हो सकते हैं नेकबैंड या ईयरबड्स! छोटी भूल पड़ेगी भारी
खाना खाते समय Smartphone का कहीं आप तो नहीं कर रहे यूज; जवाब हां है तो जान लीजिए खतरा!