रेल टिकट बुकिंग में झंझट? IRCTC अकाउंट नहीं खुल रहा, पलक झपकते ऐसे करें पासवर्ड रीसेट
Advertisement
trendingNow12853357

रेल टिकट बुकिंग में झंझट? IRCTC अकाउंट नहीं खुल रहा, पलक झपकते ऐसे करें पासवर्ड रीसेट

Recover IRCTC Account: अगर आप भारतीय रेलवे में ट्रेवल करते हैं तो IRCTC वेबसाइट आपके लिए फायदे का सौदा है. लेकिन अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड बार-बार भूल जाते हैं, तो अब चिंता छोड़िए. बस कुछ आसान स्टेप्स की मदद से अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं और यात्रा का मजा ले सकते हैं.   

 

रेल टिकट बुकिंग में झंझट? IRCTC अकाउंट नहीं खुल रहा, पलक झपकते ऐसे करें पासवर्ड रीसेट

IRCTC Ticket Service
भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस आईआरसीटीसी (IRCTC) पैसन्जर्स के लिए एक फायदेमंद प्लेटफॉर्म है . यह वेबसाइट रेलवे टिकट बुक करने, खाने-पीने और टूरिज्म मैनेज करने के लिए फेमस है. इसकी शुरूआत 2002 में हुई थी जिससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता है. बस घर बैठे आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं .

लेकिन कई बार हम वेबसाइट में लॉगिन करते है और अपना ही बनाया पासवर्ड भूल जाते हैं. लेकिन अब घबराइए नहीं, अगर आप लॉगिन डिटेल्स भूल गए हो, तो इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं और ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग आसानी से कर सकते हैं.  

कैसे करें IRCTC का पासवर्ड रीसेट?
1. किसी भी ब्राउजर में IRCTC की बेवसाइट खोलें, पेज ओपन होने पर ऊपर राइट में दिए गए तीन लाइन मेनू पर क्लिक करें और लॉगिन का ऑप्शन चुनें.
2. अब 'Forgot account details?'का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा.
3. वहां आपको अपना IRCTC रजिस्टर्ड ईमेल और यूजरनेम भरना है.
4. इसके बाद कैप्चा भरें और नीचे दिए Next बटन पर टैप करें. ध्यान रखें कि कैप्चा सही से भरा हो.
5. अब आपके रजिसटर्ड फोन नंबर और ईमेल पर OTP आएगा. इसके बाद नया पासवर्ड और एक न्यू कैप्चा भरा जाएगा.
6. जब आप सारी डिटेल्स भर दें, तो नीचे दिए संतरी रंग के बॉक्स में 'Update Password' बटन पर क्लिक करें, बस बदल गया मिनटों में पासवर्ड. 

Trending news

;