Tatkal Ticket करने वाले सावधान! IRCTC App पर तुरंत करें ये काम, 1 जुलाई से बदलेंगे नियम
Advertisement
trendingNow12798533

Tatkal Ticket करने वाले सावधान! IRCTC App पर तुरंत करें ये काम, 1 जुलाई से बदलेंगे नियम

1 जुलाई 2025 से अगर आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से Tatkal टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपके IRCTC अकाउंट से आधार नंबर लिंक और वेरीफाई होना जरूरी है. बिना आधार वेरीफिकेशन के आप ऑनलाइन Tatkal टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.

Tatkal Ticket करने वाले सावधान! IRCTC App पर तुरंत करें ये काम, 1 जुलाई से बदलेंगे नियम

New Tatkal ticket booking rules: रेल मंत्रालय ने Tatkal टिकट बुकिंग से जुड़े नए नियमों की घोषणा की है जो 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे. ये नियम Aadhaar और non-Aadhaar (जिनके पास आधार नहीं है या उन्होंने वेरीफाई नहीं किया है) यूजर्स के लिए अलग-अलग होंगे. इसका मकसद फर्जी एजेंटों द्वारा टिकटों के गलत इस्तेमाल को रोकना और आम यात्रियों को ज्यादा सुविधा देना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 10 जून 2025 को इन नियमों की जानकारी एक इमेज के जरिए सोशल मीडिया पर साझा की.

अब ऑनलाइन Tatkal टिकट बुक करने के लिए Aadhaar अनिवार्य
1 जुलाई 2025 से अगर आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से Tatkal टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपके IRCTC अकाउंट से आधार नंबर लिंक और वेरीफाई होना जरूरी है. बिना आधार वेरीफिकेशन के आप ऑनलाइन Tatkal टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इतना ही नहीं, 15 जुलाई 2025 से एक और सुरक्षा फीचर लागू होगा – OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन. इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी होगी.

Non-Aadhaar यूजर्स को अब सिर्फ काउंटर या अधिकृत एजेंट से टिकट मिलेगा
अगर आपने आधार वेरीफाई नहीं कराया है, तो आप Tatkal टिकट सिर्फ PRS (Passenger Reservation System) काउंटर या अधिकृत एजेंट जैसे YTSK (Yatri Ticket Suvidha Kendra) से ही बुक कर सकते हैं. लेकिन 15 जुलाई से यहां भी OTP वेरीफिकेशन जरूरी होगा. यानी टिकट बुकिंग वाले व्यक्ति के मोबाइल पर OTP जाएगा और वही दर्ज करना होगा.

एजेंट के लिए पहले 30 मिनट तक Tatkal टिकट बुकिंग बंद
Railway ने यह भी ऐलान किया है कि अब कोई भी अधिकृत एजेंट Tatkal बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट में टिकट बुक नहीं कर सकेगा. इसका फायदा आम यात्रियों को मिलेगा क्योंकि अब शुरू के 30 मिनट सिर्फ उनके लिए होंगे.
• AC क्लास के लिए: Tatkal बुकिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होती है, एजेंट 10:30 बजे के बाद ही टिकट बुक कर सकेंगे.
• Non-AC क्लास के लिए: Tatkal बुकिंग सुबह 11:00 बजे शुरू होती है, एजेंट 11:30 बजे के बाद टिकट बुक कर सकेंगे.

इन बदलावों की जरूरत क्यों पड़ी?
हाल के दिनों में ये देखा गया कि कई एजेंट्स बिना वेरीफिकेशन के भारी मात्रा में Tatkal टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाते थे. नए नियमों का मकसद इस सिस्टम को पारदर्शी बनाना और सच्चे यात्रियों को प्राथमिकता देना है.

आपके लिए इसका क्या मतलब है?
अगर आप नियमित यात्री हैं और Tatkal टिकट लेते हैं, तो ये नए नियम आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
• आधार वेरीफाई करवा लें, ताकि आप IRCTC वेबसाइट या ऐप से सीधे टिकट बुक कर सकें.
• एजेंट्स को मिलने वाले समय में कटौती होने से आम लोगों को टिकट मिलने के चांस ज्यादा होंगे.
• जो लोग आधार से वेरीफाई नहीं हैं, उन्हें काउंटर या अधिकृत एजेंट से टिकट लेना होगा.

इन सब बदलावों का उद्देश्य है – ब्रोकर और एजेंट्स की मनमानी पर रोक और जेनुइन पैसेंजर्स को प्राथमिकता देना.

Trending news

;