जब पत्नी ने Narayana Murthy से पूछा- आज कुछ स्पेशल है क्या? मना करने पर बेटी ने कॉल करके कहा- 'किराए पर प्राइवेट प्लेन लें...'
Advertisement
trendingNow12508957

जब पत्नी ने Narayana Murthy से पूछा- आज कुछ स्पेशल है क्या? मना करने पर बेटी ने कॉल करके कहा- 'किराए पर प्राइवेट प्लेन लें...'

Infosys के को-फाउंडर नारायण मूर्ति द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. शो में एक मजेदार बात हुई जब नारायण मूर्ति ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी 25वीं शादी की सालगिरह याद नहीं रही.

 

जब पत्नी ने Narayana Murthy से पूछा- आज कुछ स्पेशल है क्या? मना करने पर बेटी ने कॉल करके कहा- 'किराए पर प्राइवेट प्लेन लें...'

Infosys के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पॉपुलर टॉक शो द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी जिंदगी की कई चीजों को उजागर किया. कपल ने कुछ मजेदार बातें भी बताईं, जिसको सुनकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. 

जब नारायण मूर्ति भूल गए 25वीं शादी की सालगिरह

शो में एक मजेदार बात हुई जब नारायण मूर्ति ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी 25वीं शादी की सालगिरह याद नहीं रही. उन्होंने कहा, 'एक दिन सुबह सुधा ने मुझसे पूछा, ‘आज कोई खास दिन है?’ मैंने कहा, ‘नहीं, कुछ नहीं है,’ और ऑफिस चला गया. कार में बैठते समय, उन्होंने फिर पूछा, ‘आज कुछ ख़ास तो नहीं है?’ मुझे तब भी याद नहीं आया.'

बेटी ने किया कॉल

उस दिन बाद में, मुंबई जाने के दौरान, मूर्ति को अपनी बेटी अक्षता मूर्ति का फोन आया, जो उस समय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थीं. उन्होंने पूछा, ‘आप क्या कर रहे हैं?’ मैंने उन्हें बताया कि मैं फ्लाइट पकड़ रहा हूं. उन्होंने तुरंत कहा, ‘फ्लाइट कैंसिल कर दीजिए, बेंगलुरु की पहली फ्लाइट पकड़िए, और अपनी पत्नी को सालगिरह की बधाई दीजिए.' 

नारायण मूर्ति ने बताया कि उन्होंने उन्हें 3 बजे एक भाषण के बारे में बताया, लेकिन अक्षता ने जोर देकर कहा, 'मुझे परवाह नहीं है कि आपको 3 बजे भाषण देना है. अगर आपको प्राइवेट प्लेन किराए पर लेना है, तो ले लीजिए, लेकिन वापस आइए और उन्हें बधाई दीजिए.' उनकी बेटी अक्षता मूर्ति अब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनाक से शादीशुदा हैं.

सुधा मूर्ति ने हंसते हुए कहा, "यह हमारी 25वीं शादी की सालगिरह थी, इसलिए यह हर साल नहीं होता. इसलिए मैंने सोचा, चलो उन्हें एक संकेत देती हूं लेकिन यह काम नहीं किया... पांच-दस मिनट तक मुझे बुरा लगा क्योंकि मैं भी इंसान हूं. लेकिन मेरी बेटी बहुत परेशान हो गई, उसने कहा, 'अमेरिका में ऐसा कभी नहीं होता!' लेकिन मैंने कहा, 'भारत में तो होता है,' कौन याद रख सकता है इन चीजों को??'

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;