बार-बार AC का टेंपरेचर बढ़ाना या कम करना सही या गलत? फटाफट जान लें सच
Advertisement
trendingNow12724786

बार-बार AC का टेंपरेचर बढ़ाना या कम करना सही या गलत? फटाफट जान लें सच

AC Tips: जानिए, बार-बार AC का टेंपरेचर बढ़ाना या कम करना सही है या गलत है? इसकी वजह से मशीन को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?

symbolic picture
symbolic picture

AC Tips: गर्मी के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है. तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों के पसीने निकाल दिए हैं. ऐसे में AC काफी हद तक लोगों को राहत की सांस देने में मदद कर रहा है. अगर आपके घर में AC लगा है और आप बार-बार एसी का टेंपरेचर अप या डाउन करते हैं तो इस वजह से आपको नुकसान हो सकता है.

AC (Air Conditioner) का तापमान बार-बार बढ़ाना या कम करना आदतन गलत माना जाता है. इस वजह से बिजली की खपत भी ज्यादा होती है जिससे बिजली का बिल बढ़कर आ सकता है. 

AC की लाइफ होती है कम: फ्रिक्वेंट टेम्परेचर चेंज से कंप्रेसर, फैन और थर्मोस्टेट पर दबाव बढ़ता है, जिससे उनकी लाइफ कम हो सकती है.

बिजली की खपत बढ़ती है: हर बार टेम्परेचर अप या डाउन करने से मशीन पर लोड पड़ता है. इस वजह से बिजली का बिल भी बढ़ सकता है.

कूलिंग परफॉर्मेंस घटता है: AC को स्थिर टेम्परेचर पर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया जाता है. लगातार बदलाव से इसकी कूलिंग एफिशिएंसी डाउन हो सकती है. इस वजह से महंगी मशीन में फिजूल का खर्चा आ सकता है. 

कितने टेंपरेचर रखें मेंटेन?

AC को 24 डिग्री से 26 डिग्री के बीच सेट करके छोड़ देना ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट और हेल्दी होता है. इस वजह से बिजली की खपत भी कम हो सकती है. साथ ही एसी की लाइफ को भी बढ़ाया जा सकता है.

अगर जरूरत हो तो Fan Speed और Swing Mode से कूलिंग को कंट्रोल करना चाहिए. बार-बार टेंपरेचर अप या डाउन करने से बचना चाहिए.  आप चाहें तो Smart AC या Programmable Thermostat का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे टेम्परेचर खुद-ब-खुद समय के हिसाब से एडजस्ट हो सके.

ज्यादा और जल्दी कूलिंग कैसे करेगा AC? 

फैन के साथ AC चलाएं: ज्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता है कि अगर सीलिंग फैन के साथ एसी को चलाया जाए तो एसी जल्दी कमरे को ठंडा कर सकता है. कई लोग जब एसी का इस्तेमाल करते हैं तो पंखा बंद कर देते हैं. ध्यान दें कि सीलिंग फैन को लो स्पीड में चलाएं ताकि ठंडी हवा तेजी से फैले.

हर 6 महीने में सर्विसिंग करवाना ना भूलें: ध्यान दें कि समय-समय पर एसी सर्विस करवाना ना भूलें. इससे गैस, फैन, मोटर आदि सही तरीके से काम करते हैं और कूलिंग तेज होती है.

ये भी पढ़िए 

500GB डेटा के साथ Videos और ऑनलाइन गेम खेलकर होगा फुल एंजॉय! इतनी सी है बस Jio के प्लान की कीमत

डॉक्टर्स ने हाथ खड़े किए तो AI बना 'सहारा'! 1 मिनट में मिला 5 साल की इस समस्या से छुटकारा

TAGS

Trending news

;