अब AC का टेंपरेचर मन मर्जी से नहीं कर पाएंगे कम-ज्यादा; सरकार ने सेट कर दी लिमिट!
Advertisement
trendingNow12795309

अब AC का टेंपरेचर मन मर्जी से नहीं कर पाएंगे कम-ज्यादा; सरकार ने सेट कर दी लिमिट!

अब AC का टेंपरेचर मन मर्जी से अप एंड डाउन नहीं कर सकते. सरकार ने एसी टेंपरेचर को लेकर लिमिट सेट कर दी है. एसी टेंपरेचर लिमिट को लेकर जल्द ही नए नियम जारी हो सकते हैं. 

symbolic picture
symbolic picture

AC Temperature Limit: गर्मी के मौसम में AC और कूलर से काफी हद तक राहत मिलती है. कुछ लोग AC का टेंपरेचर बार-बार अप डाउन अपनी जरूरत के मुताबिक करते हैं. लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा. सरकार ने एसी टेंपरेचर को लेकर लिमिट सेट कर दी है.

भारत में एसी टेंपरेचर की लिमिट तय

एसी टेंपरेचर लिमिट को लेकर जल्द ही नए नियम जारी हो सकते हैं. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसको लेकर मंगलवार को घोषणा की है.  मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक AC का तापमान 20°C से कम और  28°C से ज्यादा तय नहीं किया जा सकेगा.  उन्होंने इसे ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम बताया है. 

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का एसी टेंपरेचर लिमिट पर बयान

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, '' 20°C से 28°C के बीच AC के लिए तापमान का नया मानक तय किया गया है.  इसका मतलब ये है कि AC का टेंपरेचर 20°C से कम और 28°C से ज्यादा गर्म करने में सक्षम नहीं होंगे.''  उन्होंने कहा कि जल्द ही इस नियम को लागू किया जाएगा. नियम के लागू होने के बाद इससे पड़ने वाले प्रभाव पर मॉनिटरिंग की जाएगी.

केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री खट्टर के मुताबिक AC के उपयोग में एकरूपता लाना और अत्यधिक बिजली खपत को कम करने के लिए नए नियम को लागू किया जा सकता है. 

बता दें कि एसी का तापमान कई ई भारतीय घरों और कार्यालयों में 20°C से नीचे सेट किया जाता है. इस वजह से बिजली की खपत बढ़ती है. इतना ही नहीं इस वजह से राष्ट्रीय बिजली ग्रिड पर दबाव भी ज्यादा पड़ता है.

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी की माने तो बिजली की खपत में कमी AC का तापमान बढ़ाने से आती है. आसान भाषा में समझाएं तो AC का टेंपरेचर अगर 20°C से 24°C करने से 24% बिजली की बचत हो सकती है. ऐसा करने से  1°C की बढ़ोतरी से करीब 6 प्रतिशत की बिजली की बचत की जा सकती है. 

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

TAGS

Trending news

;