Mark Zuckerberg ने भविष्यवाणी कर इस सेक्टर में काम करने वालों की उड़ाई नींद; Ai से नौकरी जाना तय!
Advertisement
trendingNow12739088

Mark Zuckerberg ने भविष्यवाणी कर इस सेक्टर में काम करने वालों की उड़ाई नींद; Ai से नौकरी जाना तय!

Mark Zuckerberg ने भविष्यवाणी कर के एक सेक्टर में काम करने वालों की नींद उड़ा दी है. उन्होंने एक पॉडकास्ट शो के दौरान बड़ी बात कही है. इस दौरान उन्होंने Ai का जिक्र किया.

symbolic picture
symbolic picture

AIReplace Jobs: एआई की मदद से कई कामों को आसानी से किया जा सकता है. फोटो को वीडियो में बदलने के अलावा, फोटो जनरेट भी किए जा सकते हैं. इसके अलावा किसी भी विषय में जानकारी भी AIसे ली जा सकती है. AI(Artificial Intelligence) आज के समय की सबसे शक्तिशाली तकनीकों में से एक है. वहीं सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की AI ने नींद उड़ा दी है.

दरअसल, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की माने तो AIकी वजह से सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की नौकरी खतरे में पड़ सकती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भविष्य में  सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के काम की जगह ले सकता है. इसकी संभावित समयसीमा के बारे में मार्क जुकरबर्ग ने भविष्यवाणी की है.

मेटा के Llama प्रोजेक्ट की कोडिंग करेगा AI

एक पॉडकास्ट बातचीत के दौरान ज़ुकरबर्ग ने कहा कि आने वाले 12 से 18 महीनों में उनकी कंपनी मेटा के ‘Llama प्रोजेक्ट’ का अधिकांश कोड AIलिखेगा. उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन डेवलपर की तरह AIपहले ही परफॉर्म कर रहा है. ऐसे में AIकोड के हिस्सों को खुद पूरा करने में सक्षम है.

मार्क ज़ुकरबर्ग का मानना है कि AIसबसे बेहतरीन प्रोग्रामर से भी आगे निकल सकता है. साथ ही बिना इंसान की मदद के हाई-क्वालिटी वाला कोड लिखने में सक्षम होगा. साथ ही AIकोड का टेस्ट कर के उसके बग्स के बारे में पता लगा सकेगा.

मेटा डेवलप कर रहा AIबेस्ड कोडिंग टूल्स

ज़ुकरबर्ग में पॉडकास्ट में कहा कि Meta में कई AIबेस्ड कोडिंग टूल्स पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद एआई बेस्ड कोडिंग टूल को बेचने का नहीं है.  ये टूल्स मेटा के अंदरूनी कामों और रिसर्च को आसान बनाने के लिए डेवलप किए जा रहे हैं. खासतौर पर इनका यूज Llama रिसर्च प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के होगा. मेटा की टेक्नोलॉजी से जुड़ी रणनीति का एक जरूरी हिस्सा उन्होंने इसे बताया.

बता दें कि मार्क ज़ुकरबर्ग पहले भी कह चुके हैं कि आने वाले समय में Apps की सारी कोडिंग AIसे होगी. ऐसे में इस वजह से मिड-लेवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की नौकरी खतरे में पड़ सकती है.

ये भी पढ़िए 

खाना खाते समय Smartphone का कहीं आप तो नहीं कर रहे यूज; जवाब हां है तो जान लीजिए खतरा!

नहीं जा पाएगा आपके Smartphone में बारिश का पानी; जानें कैसे रहेगा आपका मोबाइल सेफ

Trending news

;