इस कंपनी ने पैसा डालते ही MS Dhoni को लगा Jackpot! अब जुटाए 100 करोड़ रुपये, ये है बिजनेस
Advertisement
trendingNow12720054

इस कंपनी ने पैसा डालते ही MS Dhoni को लगा Jackpot! अब जुटाए 100 करोड़ रुपये, ये है बिजनेस

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की समर्थित कंपनी Garuda Aerospace ने हाल ही में अपने सीरीज B फंडिंग राउंड में 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग के बाद कंपनी का मूल्यांकन 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) हो गया है.

 

इस कंपनी ने पैसा डालते ही MS Dhoni को लगा Jackpot! अब जुटाए 100 करोड़ रुपये, ये है बिजनेस

Mahendra Singh Dhoni drone startup: भारत में तेजी से बढ़ती ड्रोन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में बड़ा कदम सामने आया है. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की समर्थित कंपनी Garuda Aerospace ने हाल ही में अपने सीरीज B फंडिंग राउंड में 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस निवेश की अगुवाई Venture Catalysts ने की है और इस फंडिंग के बाद कंपनी का मूल्यांकन 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) हो गया है.

कहां-कहां खर्चा करेगी कंपनी?
Garuda Aerospace ने बताया कि इस निवेश का इस्तेमाल कंपनी की ड्रोन निर्माण क्षमताओं को बढ़ाने, ऑपरेशंस को स्केल करने और मैन्युफैक्चरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही, एक हिस्सा रिसर्च एंड डेवलपमेंट और टेस्टिंग सेंटर को पूरा करने में लगाया जाएगा, जहां डिफेंस-ग्रेड ड्रोन का डिजाइन और डेवलप किया जाएगा.

क्या बोले कंपनी के फाउंडर?
Garuda Aerospace के फाउंडर और CEO अग्निकश्वर जयप्रकाश ने कहा, 'इस सीरीज B फंडिंग से हमें मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन को स्केल करने में मदद मिलेगी, साथ ही हम अगली पीढ़ी की ड्रोन टेक्नोलॉजी को और तेजी से डेवलप कर सकेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि यह निवेश भारत को उच्च तकनीक वाले रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ मेल खाता है. कंपनी ने बताया कि इस फंडिंग का एक हिस्सा नए डिजाइन सेंटर और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो (पेटेंट आदि) के विस्तार पर भी खर्च किया जाएगा. फिलहाल Garuda Aerospace के पास 20 से ज्यादा पेटेंट का मजबूत पोर्टफोलियो है.

Venture Catalysts के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा, 'हम भारत में ऐसी होमग्रोन कंपनियों को सपोर्ट करना चाहते हैं जो तकनीकी बदलाव ला सकती हैं और सामाजिक-आर्थिक प्रभाव डाल सकती हैं.' Garuda Aerospace की सेवाओं में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग, ड्रोन-एज-ए-सर्विस (DaaS), और पायलट ट्रेनिंग शामिल हैं. कंपनी सरकार, कृषि क्षेत्र, इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों और रक्षा विभागों को उनकी जरूरतों के अनुसार ड्रोन सॉल्यूशंस मुहैया कराती है.

भारत सरकार की Drone Rules 2021 और PLI स्कीम जैसी पहलें देश में स्वदेशी ड्रोन निर्माण को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे Garuda Aerospace जैसी कंपनियों को बड़ा मौका मिल रहा है.

(इनपुट-पीटीआई)

Trending news

;