Oppo Reno 14: लॉन्च हो गया तगड़ी बैटरी वाला Smartphone, डिजाइन भी एकदम झक्कास
Advertisement
trendingNow12760461

Oppo Reno 14: लॉन्च हो गया तगड़ी बैटरी वाला Smartphone, डिजाइन भी एकदम झक्कास

Reno 14 series को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Reno 14 सीरीज भारत में भी जल्द दस्तक दे सकती है.

Oppo Reno 14: लॉन्च हो गया तगड़ी बैटरी वाला Smartphone, डिजाइन भी एकदम झक्कास

Oppo ने अपनी नई Reno 14 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो वेरिएंट शामिल हैं – Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro. यह सीरीज पिछली Reno 13 सीरीज की अगली कड़ी है, जिसे भारत में भी लॉन्च किया गया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Reno 14 सीरीज भारत में भी जल्द दस्तक दे सकती है.

कीमत 
Oppo Reno 14 की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग ₹33,200) रखी गई है. यह फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज का प्राइस CNY 3,799 (लगभग ₹45,100) है. Oppo Reno 14 Pro की कीमतें थोड़ी ज्यादा हैं. इसके बेस वेरिएंट (12GB + 256GB) की कीमत CNY 3,499 (लगभग ₹41,500) है, और हाईएंड वेरिएंट (16GB + 1TB) की कीमत CNY 4,499 (लगभग ₹53,400) है. फोन 23 मई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, और इन्हें Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.

दमदार प्रोसेसर और स्टोरेज
Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Reno 14 Pro में थोड़ा बेहतर Dimensity 8450 चिपसेट मिलेगा. दोनों ही फोन में 16GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट है. ये स्मार्टफोन Android 15 पर चलते हैं, जिसमें Oppo का ColorOS 15 कस्टम इंटरफेस शामिल है.

शानदार डिस्प्ले और कैमरा सेटअप
Reno 14 में 6.59 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले है, जबकि Pro मॉडल में 6.83 इंच का बड़ा डिस्प्ले है. दोनों फोन में 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन को Crystal Shield Glass से प्रोटेक्शन दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में तीन 50MP कैमरे दिए गए हैं – एक प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), एक 50MP टेलीफोटो लेंस (3.5x ऑप्टिकल जूम), और एक 50MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए. Pro वेरिएंट में 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में यह 8MP का है.

बैटरी और चार्जिंग
Reno 14 में 6,000mAh की बैटरी है, और Reno 14 Pro में 6,200mAh की. दोनों में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, लेकिन Pro वेरिएंट में 50W वायरलेस चार्जिंग (AIRVOOC) का भी ऑप्शन मिलता है.

कनेक्टिविटी और सुरक्षा
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G सपोर्ट, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, और USB Type-C पोर्ट मिलता है. यह डिवाइस IP66, IP68, और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं यानी पानी और धूल से अच्छी सुरक्षा मिलती है.

TAGS

Trending news

;