अक्सर लोगों को फोन की आवाज कम होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि कुछ आसान ट्रिक्स से आप खुद अपनी ये परेशानी को ठीक कर सकते हैं.
Trending Photos
अक्सर लोगों को इस बात की शिकायत करते हुए देखा गया है कि उनके फोन में आवाज ठीक से सुनाई नहीं देती. ऐसे में ज्यादातर लोग तो यही मान लेते हैं कि उनका फोन खराब हो गया है. हालांकि, आपको जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि इस आवाज को खुद ही ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आज हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं.
बंद करें फोन
सबसे पहले तो अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें. पूरी तरह बंद कर देने से डैमेज के किसी भी तरह के खतरे से बचा सकता है. ऐसे में सुरक्षित ढंग से फोन की सफाई कर पाना आसान हो जाता है.
सॉफ्ट ब्रश चुनें
हमेशा ध्यान रहे कि फोन के स्पीकर की सफाई के लिए हमेशा मुलायम और साफ ब्रश चुनें. फोन के स्पीकर की जाली बहुत नाजुक होती है, ऐसे में स्पीकर की जाली को हल्के हाथों से साफ करें और सुनिश्चित करें कि धूल साफ भी हो जाए और जाली पर किसी भी तरह का डैमेज न हो पाए.
टूथपिक का करें ऐसे इस्तेमाल
टूथपिक से भी स्पीकर की सफाई की जा सकती है. टूथपिक की मदद से स्पीकर के किनारों पर जमी धूल को हल्के हाथों से साफ कीजिए. ध्यान रखें कि बहुत सावधानी से सफाई करें.
एयर ब्लोअर
एक छोटे ब्लोअर की मदद से स्पीकर पर हल्की-हल्की हवा दें जिससे कि स्पीकर के अंदर जमी धूल साफ हो सके.
सेलोटेप का इस्तेमाल
फोन के स्पीकर पर सेलोटेप चिपकाएं और धीरे-धीरे इसे खींचकर हटाएं. इससे स्पीकर पर जमी धूल टेप पर चिपक जाएगी. ध्यान रखें कि टेप झटके से न खींचे.
डस्ट प्रोटेक्शन पर ध्यान दें
अपने फोन के लिए कवर खरीदने समय इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा कवर खरीदा जाए जो अपने मोबाइल के लिए डस्ट गार्ड के तौर पर भी काम कर सके. इसके अलावा आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन के स्पीकर पर डस्ट प्रोटेक्शन वाली डाली भी लगवा सकते हैं.