गिर कर टूटने वालों में से नहीं है ये तगड़ा Waterproof स्मार्टफोन! 20 या 30 हजार नहीं मात्र इतनी सी कीमत
Advertisement
trendingNow12689495

गिर कर टूटने वालों में से नहीं है ये तगड़ा Waterproof स्मार्टफोन! 20 या 30 हजार नहीं मात्र इतनी सी कीमत

अगर स्मार्टफोन गिर भी गया तो आसानी से टूटने वाला नहीं है. साथ ही पानी भी इस स्मार्टफोन का ज्यादा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. जानिए ये कौनसा स्मार्टफोन है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मौजूद हैं.

oppo smartphone a3x 5g
oppo smartphone a3x 5g

Oppo A3X 5G: किसी भी स्मार्टफोन की स्क्रीन अगर ड्यूरेबल हो तो स्मार्टफोन चलाने का मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में अगर मोबाइल गलती से गिर भी जाए तो स्क्रीन के टूटने के खतरा भी कम रहता है. एक ऐसा की स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट पर मिल रहा है.

इस स्मार्टफोन की खासियत है कि अगर गलती से मोबाइल गिर भी जाए तो स्क्रीन के टूटने का खतरा ना के बराबर रहेगा. ये फोन Oppo का A3x है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से आप इस स्मार्टफोन को बेहद सस्ते दाम में आप अपना बना सकते हैं.  स्मार्टफोन का 4GB+64GB वेरिएंट 14,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है जिस पर 23 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद इस कीमत बेहद कम हो गई है.

यानी मात्र 11,499 रुपये में आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. UPI से अगर आप पेमेंट कर के इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये तक की एक्सट्रा छूट मिल सकती है. इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल सकता है.

Oppo A3x 5G फीचर्स

ओप्पो का यह स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट स्टारी पर्पल, स्पार्कल ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट में आपको मिल जाएगा.

फोन 4GB+64GB और 4GB+128GB वेरिएंट के साथ आता है.

डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.67 LCD HD+ (1604 × 720) 120Hz अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले लगा है.

स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर लगा है.

फोन का मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.

सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा स्मार्टफोन में दिया गया है. 

फोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जिसे 44 वॉट के चार्जर से बहुत तेजी से चार्ज किया जा सकता है.

IP54 रेटिंग के साथ ये स्मार्टफोन आता है. साथ ही ये ये मिलिट्री ग्रेड फोन बेहद ही मजबूत बॉडी के साथ आता है. यानी अगर ये फोन गलती से गिर भी गया तो आसानी से इसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है. साथ ही पानी में भी अगर ये फोन भीग गया तो इसको ज्यादा नुकसान होने का खतरा नहीं है.

ये भी पढ़िए 

IPL: Jio, Vi और Airtel यूजर्स की मौज; इन सबसे सस्ते प्लान्स के साथ मिल रहा Jiohotstar फ्री

घर में तोड़फोड़ की टेंशन को कह दें टाटा; चलता-फिरता AC देगा गर्मियों में दिसंबर वाली ठंडक

TAGS

Trending news

;