Trending Photos
Thomson ने भारत में अपनी अब तक की सबसे एडवांस्ड TV सीरीज लॉन्च कर दी है. ये नए Mini LED TV मॉडल 65-इंच और 75-इंच साइज में आए हैं और 17 जुलाई से Flipkart पर एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इनकी कीमत क्रमश: ₹61,999 (65-इंच) और ₹95,999 (75-इंच) रखी गई है. Thomson ब्रांड भारत में SPPL (Super Plastronics Pvt Ltd) के जरिए काम करता है. कंपनी का कहना है कि ये TV ना केवल बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देते हैं, बल्कि एक प्रीमियम साउंड अनुभव भी प्रदान करते हैं.
दमदार डिस्प्ले और ब्राइटनेस
नए Thomson Mini LED TV में Mini QD 4K डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है, जो Dolby Vision, HDR10, HLG को सपोर्ट करता है. TV में 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 1 बिलियन से ज्यादा कलर दिखाने की क्षमता है. इसके साथ 540 लोकल डिमिंग जोन और Dynamic Backlight टेक्नोलॉजी दी गई है. इन टीवी का बेजल-लेस मेटल डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है, जो किसी भी मॉडर्न लिविंग रूम में शानदार लगेगा.
भारत का पहला इन-बिल्ट ड्यूल सबवूफर TV
Thomson का यह TV भारत का पहला ऐसा TV है जिसमें 2 इन-बिल्ट सबवूफर और कुल 6 स्पीकर सेटअप मिलता है. इसमें Dolby Atmos और Dolby Digital Plus सपोर्ट भी है, जिससे घर बैठे थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस मिलता है. खास तौर पर मूवी, म्यूजिक, स्पोर्ट्स और गेम्स के लिए अलग-अलग साउंड मोड भी दिए गए हैं.
परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी
TV को पावर देता है MediaTek प्रोसेसर जिसके साथ मिलता है 2GB RAM और 16GB स्टोरेज. गेमिंग के लिए इसमें MEMC 120Hz, Auto Low Latency Mode (ALLM) और Variable Refresh Rate (VRR) जैसे फीचर्स हैं.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें है:
• Dual-Band Wi-Fi
• Bluetooth 5.0
• 3 HDMI पोर्ट
• 2 USB पोर्ट
• बिल्ट-इन Chromecast और Apple AirPlay सपोर्ट
स्मार्ट फीचर्स और गूगल TV
ये TV Google TV 4.0 पर चलते हैं, जिससे यूजर्स को Netflix, Prime Video, YouTube, JioHotstar समेत 10,000 से ज्यादा ऐप्स तक पहुंच मिलती है. SPPL के CEO अवनीत सिंह मारवाह ने इसे “भारतीय घरों के लिए फ्यूचर रेडी TV” बताया. वहीं Flipkart के Rakesh Krishnan ने बताया कि नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स से ज्यादा लोग इसे आसानी से खरीद पाएंगे