देखता रह गया Jio और Airtel निकल गया आगे! Vi को BSNL से 10 गुना ज्यादा नुकसान
Advertisement
trendingNow12726450

देखता रह गया Jio और Airtel निकल गया आगे! Vi को BSNL से 10 गुना ज्यादा नुकसान

TRAI ने  जनवरी 2025 के लिए मोबाइल यूजर्स के आंकड़े जारी किए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Airtel और Reliance Jio ने इस महीने भी लाखों नए ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा है.

 

देखता रह गया Jio और Airtel निकल गया आगे! Vi को BSNL से 10 गुना ज्यादा नुकसान

भारत की टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने हाल ही में जनवरी 2025 के लिए मोबाइल यूजर्स के आंकड़े जारी किए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Airtel और Reliance Jio ने इस महीने भी लाखों नए ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा है, जबकि BSNL और Vodafone Idea (Vi) को यूजर्स के मामले में बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है.

TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. जनवरी 2025 में मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या 0.55% की दर से बढ़ी है. अब देश में कुल वायरलेस यानी मोबाइल यूजर्स की संख्या 115.06 करोड़ से अधिक हो गई है. इस रिपोर्ट में एक अहम बदलाव ये किया गया है कि अब 5G यूजर्स को भी मोबाइल कैटेगरी में जोड़ा गया है, जबकि पहले इन्हें फिक्स्ड वायरलाइन कैटेगरी में गिना जाता था. इस बदलाव से भी मोबाइल यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है.

Airtel ने जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक
जनवरी के महीने में Airtel ने सबसे ज्यादा 16.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं, जिससे कंपनी की स्थिति और मजबूत हुई है. दूसरी तरफ, Reliance Jio ने भी 6.8 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है. इन आंकड़ों से साफ है कि देश में सबसे ज्यादा लोग Jio और Airtel को पसंद कर रहे हैं.

Vi को हुआ भारी नुकसान
वहीं दूसरी तरफ, Vodafone Idea (Vi) को भारी नुकसान हुआ है. इस महीने Vi ने करीब 13 लाख यूजर्स गंवाए हैं. इसके अलावा सरकारी कंपनी BSNL ने भी 1.5 लाख यूजर्स खो दिए.

Jio बना नंबर वन
Jio की कुल यूजर संख्या अब 46.58 करोड़ हो गई है, जिससे इसका मार्केट शेयर बढ़कर 40.46% तक पहुंच गया है. वहीं Airtel की कुल यूजर संख्या 38.69 करोड़ हो चुकी है और इसका मार्केट शेयर 33.61% तक पहुंच गया है. 

इसके उलट, Vi का मार्केट शेयर घटकर 17.89% रह गया है और इसके यूजर्स की संख्या अब 20.59 करोड़ रह गई है. BSNL की स्थिति भी खास नहीं है, इसके पास अब सिर्फ 9.15 करोड़ यूजर्स बचे हैं और मार्केट शेयर घटकर 7.95% पर आ गया है. TRAI की इस रिपोर्ट से ये भी साफ होता है कि भारत में अब 91.96% मोबाइल यूजर्स प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के साथ हैं. मतलब ये कि ज्यादातर लोग सरकारी कंपनियों की बजाय प्राइवेट ऑपरेटर जैसे Jio और Airtel को चुन रहे हैं.

Trending news

;