पहलगाम जैसा खतरा होने पर क्या करें? इन नंबर पर कॉल लगाते ही तुरंत होगा एक्शन
Advertisement
trendingNow12730134

पहलगाम जैसा खतरा होने पर क्या करें? इन नंबर पर कॉल लगाते ही तुरंत होगा एक्शन

Pahalgam Attack 2025: पहलगाम जैसा खतरा होने पर क्या करें? किन नंबर पर शिकायत करने से तुरंत कार्रवाई होगी? क्या संदिग्ध एक्टिविटी होने पर ई-मेल से भी शिकायत की जा सकती है? जानिए सभी सवालों का जवाब

symbolic picture
symbolic picture

Pahalgam Attack Update 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया था. जिसके बाद भारत सरकार ने हमले के पाकिस्तान कनेक्शन पर चर्चा के बाद गुरुवार (23 अप्रैल) को पांच एक्शन की घोषणा की थी.

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी पर कैसे करें शिकायत

वहीं अगर पहलगाम जैसा हमला हो तो क्या क्या करना चाहिए? किन नंबर्स पर कॉल कर के आप अपने साथ-साथ अपनों की सुरक्षा कर सकते हैं. बताते हैं आपको पूरी डिटेल्स. अगर आपको अपने आस-पास कोई संदिग्ध एक्टिविटी होती हुई नजर आती है तो आप इसकी शिकायत घर बैठे-बैठे  NIA (National Investigation Agency) यानी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी से कर सकते हैं.

ऐसा करने से हो सकता है कि आपकी वजह से बड़ी घटना होने से टल जाए. किसी भी संदिग्ध सूचना को सरकार तक बेहद आसानी से पहुंचाया जा सकता है. अगर आपके आस-पास कोई संदिग्ध एक्टिविटी होती हुई नजर आती है तो आप NIA की वेबसाइट https://nia.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

पहलगाम जैसा अटैक होने पर क्या करें 

 NIA की वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको  ‘Share Terror Related Tip’ का ऑप्शन नजर आएगा. ये लाल रंगे से हाइलाइटेड होगा यानी आपको इस ऑप्शन को ढूंढने में ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही  NIA से संपर्क करने के तमाम ऑप्शन आपको मिल जाएंगे. यहां आपको टेलिफोन नंबर (91-11-24368794‬,+91-11-24368837‬) और ईमेल आईडी ( spadmin[.]nia[at]gov[.]in, और itdiv[.]nia[at]gov[.]in)भी देखने को मिल जाएंगे. 

संदिग्ध एक्टिविटी की जानकारी होने पर आप DOC / PDFs / JPG फॉर्मेट में भी दे सकते हैं. जानकारी उपलब्ध करवाने वाले की डिटेल्स गुप्त रखी जाएगी यानी किसी के साथ भी शेयर नहीं होगी. साथ ही आप फॉर्म को भरकर डिटेल्स शेयर कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि, आतंकवादी अपराध या ऐसी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति या नकली भारतीय मुद्रा के तस्करी नेटवर्क की शिकायत की जा सकती है.

ये भी पढ़िए 

Pahalgam Attack: इस App की वजह से आतंकियों को पर्यटकों तक पहुंचने में हुई आसानी! कहीं आपके फोन...

अपने Smartphone में सबसे ज्यादा क्या देखना पसंद करते हैं भारतीय; चक्कर में डाल देगी रिपोर्ट!
 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;