अगर आप भी पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स को अपनाकर ट्रिप को यादगार बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.......
Trending Photos
Tips for International Trip: विदेश यात्रा करना हर किसी का सपना होता है. अगर आप भी पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. पासपोर्ट और वीजा डॉक्युमेंट की सही जानकारी रखना, वहां की करेंसी और खर्चों की प्लानिंग करना, संस्कृति को समझना और सबसे जरूरी वहां की कानूनी जानकारी होना जो आपके सफर को आसान बना सकता है.
साथ ही, फ्लाइट की बुकिंग से लेकर स्टे तक हर चीज में सावधानी बरतना जरूरी होता है. किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.......
विदेश यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-
विदेश जाने के लिए सबसे जरूरी होता है पासपोर्ट. साथ ही इसकी एक कॉपी भी अपने पास रखें. अगर आपके साथ कोई अनहोनी हो जाए तो पासपोर्ट खो जाए तो इससे अपनी नागरिकता साबित करना आसान रहेगा.
विदेश यात्रा के दौरान कम से कम सामान कैरी करें. ऐसे कपड़े पैक करें, जिन्हें आप मल्टीपल तरीकों से कैरी कर पाएं. इससे आप वहां शॉपिंग करते हैं तो आपके पास सामान ज्यादा हो सकता है जिससे एक्स्ट्रा पेमेंट करनी पड़ती है.
आप ऐसी किसी यात्रा में जा रहे हैं, जहां इंग्लिश नहीं बोली जाती, तो वहां की लोकल लैंग्वेज में अपने होटल का नाम-पता फोन या डायरी में लिखकर रख लें और कोशिश करें थोड़ी-बहुत लोकल लैंग्वेज सीख लें.
विदेश यात्रा के दौरान वहां के लोकल लोगों में अच्छे से बर्ताव करें. वहां के नियम-कायदों का सख्ती से पालन करें.
अगर आप किसी देश को सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं, बल्कि जानना और समझना चाहते हैं तो उसकी पूरी तरह से रिसर्च करके ही जाएं.
दूसरे देश का मौसम आपको बीमार कर सकता है और वहां की मेडिकल फैसलिटीज काफी महंगी होती हैं, तो ऐसे अपने डॉक्टर और इंश्योरेंस से संबंधित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रख लें और फर्स्ट किट साथ जरूर कैरी करें.