पहाड़ों को भूल जाओ! असली ट्रैवल थ्रिल तो समुद्र में है, जानें भारत की बेहतरीन स्कूबा डाइविंग स्पॉट्स
Advertisement
trendingNow12852632

पहाड़ों को भूल जाओ! असली ट्रैवल थ्रिल तो समुद्र में है, जानें भारत की बेहतरीन स्कूबा डाइविंग स्पॉट्स

स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving). यह एक पानी के अंदर जाने की एक्टिविटी होती है. लोग एक खास कॉस्ट्यूम पहनकर लोग समंदर के अंदर जाते हैं. जहां उन्हें समुद्र के नीचे की खूबसूरत दुनिया देखने का मौका मिलता है.

पहाड़ों को भूल जाओ! असली ट्रैवल थ्रिल तो समुद्र में है, जानें भारत की बेहतरीन स्कूबा डाइविंग स्पॉट्स

भारत में एक से एक टूरिस्ट प्लेस है. यहां न तो टूरिस्ट प्लेस की कमी है और न ही घूमने वालों की. गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं. इस दौरान एडवेंचर स्पोर्ट्स का क्रेज भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिप लाइन से लेकर बंजी जंपिंग, राफ्टिंग, पैराग्लाडिंग इन दिनों काफी ट्रेंड में है. 

उन्हीं में से एक है स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving). यह एक पानी के अंदर जाने की एक्टिविटी होती है. लोग एक खास कॉस्ट्यूम पहनकर लोग समंदर के अंदर जाते हैं. जहां उन्हें समुद्र के नीचे की खूबसूरत दुनिया देखने का मौका मिलता है. इसमें डाइवर एक खास तरह की Scuba Tank और मास्क पहनते हैं. जिससे वे पानी के अंदर आराम से सांस ले पाते हैं. Scuba Diving का मजा साफ और गहराई वाले पानी में ही आता है. जिसमें भारत के कुछ जगहें बेस्ट हैं.

क्या है Scuba Diving?

SCUBA का मतलब है Self-Contained Underwater Breathing Apparatus.इसमें गोताखोर (डाइवर) अपने साथ ऑक्सीजन टैंक, मास्क, फिन (पैर में पहनने वाले तैरने वाले उपकरण) और वेटसूट पहनकर पानी में उतरते हैं. यह एक ऐसी एक्टिविटी है जो पूरी तरह से ट्रेनर की निगरानी में की जाती है और इसी की मदद से गोताखोर समुद्र के नीचे की खूबसूरत दुनिया का अनुभव कर पाते हैं.

स्कूबा डाइविंग सिर्फ एक एडवेंचर नहीं है, बल्कि यह ऐसा एक्सीपिरियंस है जो पानी के नीचे की रंग-बिरंगी मछलियों, कोरल रीफ और समुद्री जीवन को करीब से देखने का मौका मिलता है. चलिए आपको बताते हैं भारत में आप कहां Scuba Diving का मजा ले सकते हैं.

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड-

यह भारत में स्कूबा डाइविंग के लिए सबसे फेमस और बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां के साफ पानी, जीवंत कोरल रीफ और विविध समुद्री जीवन इसे गोताखोरों के लिए स्वर्ग बनाते हैं. हैवलॉक द्वीप (स्वराज द्वीप), नील द्वीप (शहीद द्वीप), और नॉर्थ बे द्वीप जैसे स्थान विशेष रूप से लोकप्रिय हैं.

लक्षद्वीप-

लक्षद्वीप अपने निर्मल लैगून, अछूते कोरल रीफ और विदेशी मछलियों के लिए जाना जाता है.  अगत्ती द्वीप, बंगाराम द्वीप और कदमत द्वीप यहाँ के प्रमुख डाइविंग स्पॉट हैं.

गोवा-

गोवा सिर्फ अपने समुद्र तटों और नाइटलाइफ के लिए ही नहीं, बल्कि स्कूबा डाइविंग के लिए भी जाना जाता है. यहां डूबे हुए जहाज (शिपव्रेक) और पानी के भीतर के खजाने देखना एक अनूठा अनुभव है. ग्रांडे द्वीप, सूज़ी का जहाज और बैट द्वीप जैसे स्थान लोकप्रिय हैं.

Trending news

;