इंटरनेशल ट्रिप पर पहली बार जा रहे हैं आप, तो साथ जरूर रखें ये 5 डॉक्यूमेंट्स नहीं होगी कोई दिक्कत!
Advertisement
trendingNow12855459

इंटरनेशल ट्रिप पर पहली बार जा रहे हैं आप, तो साथ जरूर रखें ये 5 डॉक्यूमेंट्स नहीं होगी कोई दिक्कत!

इंटरनेशल ट्रिप पर जाना एक शानदार अनुभव होता है लेकिन इसके साथ सही डॉक्यूमेंट होना भी जरूरी है ताकि आप बिना परेशानी के सफर तय कर सकें.

इंटरनेशल ट्रिप पर पहली बार जा रहे हैं आप, तो साथ जरूर रखें ये 5 डॉक्यूमेंट्स नहीं होगी कोई दिक्कत!

इंटरनेशल ट्रिप पर जाना एक शानदार अनुभव होता है लेकिन इसके साथ सही डॉक्यूमेंट होना भी जरूरी है ताकि आप बिना परेशानी के सफर तय कर सकें.  हालांकि, कई बार ट्रैवलिंग के दौरान छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से एयरपोर्ट या विदेश में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

इसलिए इंटरनेशनल प्लानिंग के दौरान इन 5 जरूरी डॉक्यूमेंट्स को हमेशा अपने साथ रखें, ताकि आपकी ट्रिप बिना की परेशानी के पूरी हो सके. तो चलिए जानते हैं.

पासपोर्ट और वीजा-

पासपोर्ट इंटरनेशनल ट्रिप का सबसे अहम डॉक्यूमेंट है. इसलिए ध्यान रखें कि आपका पासपोर्ट कम से कम 6 महीने तक वैलिड होना चाहिए.  पासपोर्ट के कम से कम 2-4 खाली पेज होने चाहिए, ताकि वीजा और इमिग्रेशन स्टाम्प लग सकें

जिस देश की आप यात्रा कर रहे हैं, अगर वहां वीजा की आवश्यकता है, तो सुनिश्चित करें कि आपके पास वैध वीजा हो. वीजा के नियमों को पहले से अच्छी तरह जांच लें. साथ ही अपने पासपोर्ट और वीजा की कुछ फोटोकॉपी और डिजिटल कॉपी (आपके फोन पर या ईमेल में) हमेशा रखें.

यात्रा टिकट और होटल बुकिंग-

आपकी फ्लाइट, ट्रेन या बस के आने और जाने दोनों के टिकट अपने पास रखें. इमिग्रेशन के दौरान इसकी अक्सर जरूरत पड़ती है, यह दिखाने के लिए कि आप देश से बाहर निकल जाएंगे. जहां आप स्टे करेंगे वहां की कंर्फम बुकिंग अपने पास रखें. यह भी इमिग्रेशन में पूछा जा सकता है.

ट्रेवल बीमा-  

इंटरनेशनल ट्रिप के दौरान ट्रेवल बीमा काफी जरूरी है. यह इमरजेंसी में मेडिकल खर्च, सामान के खोने, उड़ान में देरी या रद्द होने जैसी अप्रत्याशित समस्याओं में आपकी मदद करता है. साथ ही, कई देशों में वीजा के लिए भी यात्रा बीमा जरूरी होता है.

जरूरी पहचान पत्र और फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट्स-

अपने देश का पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) की एक फोटोकॉपी या डिजिटल कॉपी रखें.  हालांकि, विदेश में इनकी मुख्य रूप से जरूरत नहीं होती लेकिन पहचान के लिए कभी काम आ सकती है.

साथ ही, अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करा लें और अपने बैंक को अपनी इंटरनेशनल यात्रा के बारे में सूचित कर दें ताकि वे आपके कार्ड को ब्लॉक न करें। कुछ वहां का कैश भी अपने साथ रखें, खासकर छोटे खर्चों के लिए.

अन्य सहायक डॉक्यूमेंट्स-

निमंत्रण पत्र (यदि लागू हो): यदि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार से मिलने जा रहे हैं, तो उनका निमंत्रण पत्र आपके पास होना चाहिए.

हेल्थ संबंधी डॉक्यूमेंट्स: यदि आपको कोई विशेष हेल्थ समस्या है या आप कोई नियमित दवा लेते हैं, तो अपने डॉक्टर का नुस्खा (prescription) और मेडिकल रिपोर्ट साथ रखें. कुछ देशों को विशेष वैक्सीन सर्टिफिकेट की भी जरूरत होती है.

ड्राइविंग लाइसेंस (यदि ड्राइविंग की योजना हो): यदि आप विदेश में गाड़ी चलाने की योजना बना रहे हैं तो अपने देश का वैध ड्राइविंग लाइसेंस और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) अपने साथ रखें.

Trending news

;