खो जाइए इन रास्तों में...भारत की इन सड़कों पर लीजिए सुकून से दिलकश नजारों के मजे, खत्म होगी सारी टेंशन!
Advertisement
trendingNow12853642

खो जाइए इन रास्तों में...भारत की इन सड़कों पर लीजिए सुकून से दिलकश नजारों के मजे, खत्म होगी सारी टेंशन!

भारत में ऐसी कई जगह हैं जहां आप शानदार नजरों के मजे ले सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे शानदार रोड ट्रिप्स के रूट्स के बारे में जहां सारी टेंशन भूलकर उन वदियों में खो जाएंगे......

खो जाइए इन रास्तों में...भारत की इन सड़कों पर लीजिए सुकून से दिलकश नजारों के मजे, खत्म होगी सारी टेंशन!

Best Road Trip Destination: रोड ट्रिप का नाम सुनते ही घुमक्कड़ों के मन में रोमांच और जोश भर जाता है. भारत में ऐसी कई जगह हैं जहां आप शानदार नजरों के मजे ले सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे शानदार रोड ट्रिप्स के रूट्स के बारे में जहां सारी टेंशन भूलकर उन वदियों में खो जाएंगे......

मनाली से लेह- 

मनाली से लेह जाने का रास्ता काफी खूबसूरत है. इस रोड पर ट्रिप करना हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल है. इसकी लगभग दूरी 480 किमी है. यह सफर बर्फ से ढके रास्तों, मनमोहक घटियों और खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है. अगर आप एडवेंचर के दीवाने हैं तो यह रोड ट्रिप आपके लिए परफेक्ट होगी.

बेंगलुरु से ऊटी- 

बेंगलुरु से ऊटी का सफर हर मौसम के लिहाज से काफी खूबसूरत और सेफ है. सफर के दौरान आपको दूर तक फैली हरियाली, झरने और पहाड़ मन को तारोताजा कर देते हैं. नेचर लवर्स के लिए यह किसी जन्नत से नहीं है. नीलगिरी की पहाड़ियां और चाय के बागान इस ट्रिप को और भी खास बनाते हैं.

शिलांग से चेरापूंजी-

नेचर लवर्स के लिए शिलांग से चेरापूंजी का रोड ट्रिप जरूर प्लान करना चाहिए. यहां आपको बादलों के बीच तैरने का अनुभव मिलेगा.यह सफर घने जंगलों, झरनों और बादलों से ढकी पहाड़ियों से होकर गुजरता है.

मुंबई से गोवा-

मुंबई से गोवा का ट्रिप हर किसी की ड्रीम डेस्टिनेशन है. यह सफर पश्चिमी घाटों की हरियाली, शांत समंदर तटों और छोटे-छोटे गांवों के नजारों से भरा होता है. इस रोड पर सफर करना काफी सुकूनदायक होता है.

उदयपुर से माउंट आबू-

उदयपुर और माउंट आबू राजस्थाने के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. यह ट्रिप आप कम बजट में प्लान कर सकते हैं. यहां की खूबसूरती आपके सफर में चार चांद लगा देगी.

Trending news

;