अपनी पहली फ्लाइट के लिए हर कोई काफी तैयारी करता है. वो इसके लिए लोगों से सलाह भी लेते हैं कि कैसे क्या करना है. अगर आप भी पहली बार हवाई जहाज से सफर करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान में रखें. इससे आपकी पहली हवाई यात्रा यादगार बन जाएगी.
Trending Photos
हर किसी का सपना होता है कि वह जिंदगी में एक न एक बार हवाई जहाज से सफर जरूर करे. हवाई यात्रा का टिकट ट्रेन और बस के मुकाबले काफी महंगा होता है. इसलिए मिडिल क्लास लोगों के लिए आज भी हवाई जहाज से ट्रैवल करना बड़ी बात मानी जाती है. ऐसे में पहली बार फ्लाइट से ट्रैवल करने से खुशी और उत्साह दोगुनी हो जाती है.
अपनी पहली फ्लाइट के लिए हर कोई काफी तैयारी करता है. वो इसके लिए लोगों से सलाह भी लेते हैं कि कैसे क्या करना है. अगर आप भी पहली बार हवाई जहाज से सफर करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान में रखें. इससे आपकी पहली हवाई यात्रा यादगार बन जाएगी.
टिकट और पहचान पत्र जरूर रखें-
पहली बार फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं तो अपनी फ्लाइट का टिकट (इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंटेड) और सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) साथ रखें. यदि आफ इंटरनेशनल ट्रैवल कर रहे हैं, तो वीजा और पासपोर्ट रखें और ध्यान रहे कि इन चीजों को किसी हैंड बैग में रखें.
समय का रखें ध्यान-
अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट ले रहे हैं तो फ्लाइट से कम से कम 2 घंटे और इंटरनेशल फ्लाइट के लिए 3-4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें क्योंकि चेक-इन, सुरक्षा जांच और गेट तक पहुंचने में समय लग जाता है.
सही से पैकिंग करें-
फ्लाइट से ट्रैवल करते समय सामान सही से पैक करें क्योंकि फ्लाइट में सामान आपके पास नहीं रहता है. अपना जरूरी सामान एक छोटे बैग में साथ रखें जिसमें (फोन चार्जर,पासपोर्ट, दवाइया, टिकट और पहचान पत्र ) हो. ध्यान रखें कि आपके साथ तेज धार वाले उपकरण और खतरनाक सामान बैग में न हो.
सुरक्षा जांच का पालन करें-
फ्लाइट में ट्रैवल करते हुए सुरक्षा नियमों का जरूर पालन करें. इसके लिए आपको सबसे पहले मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर से गुजरना होगा. इस दौरान बेल्ट, धातु के सामान, फोन, चार्जर, लैपटॉप निकालकर ट्रे में रखें. वहीं चेकिंग के लिए बोर्डिंग पास और पहचान पत्र तैयार रखें.
फ्लाइट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान-
पहली बार सफर के दौरान एयरलाइन स्टाफ के जरिए बताई जा रही बातों को ध्यान से सुनें. टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान सीट बेल्ट बांधकर रखें. अपनी सीट के नीचे लाइफ जैकेट और ऊपर ऑक्सीजन मास्क की जानकारी लें.