अधिकतर लोग रात के समय ट्रैफिक से बचने के लिए या लंबी दूरी तय करने के लिए ट्रैवल करते हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें वरना आपको कई मुसीबतों का सामना कर सकते हैं.
Trending Photos
रात में सफर करना ज्यादा आरामदायक होता है. अधिकतर लोग रात के समय ट्रैफिक से बचने के लिए या लंबी दूरी तय करने के लिए ट्रैवल करते हैं.वहीं, बारिश की वजह से आपको ट्रैफिक जैसी दिक्कतें होती है. लेकिन जहां रात में सफर के अपने फायदे हैं, वहीं इससे जुड़े कुछ जोखिम भी होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
इसलिए, रात के सफर के दिन की कंपेरिजन में ज्यादा सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में रात को ट्रैवलिंग करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, तो चलिए आपको 5 ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपनी नाइट जर्नी में फॉलो कर सकते हैं.
सफर से पहले नींद जरूर पूरी करें-
रात में सफर करने से पहले अपनी थकान खत्म कर लें. अगर आप खुद ड्राइव कर रहे हैं तो सफर से पहले 6-8 घंटे की नींद जरूर लें. ताकि दुर्घटनाओं को खतरा कम होगा. वहीं सफर के बीच में हल्के-फुल्के ब्रेक लेना ना भूलें.
रास्ते की पूरी जानकारी रखें-
रात के सफर में रास्ते की सही जानकारी होना सबसे जरूरी है. इसलिए रात को ट्रैवलिंग करें तो GPS नेविगेशन ऑन रखें और बैकअप के लिए ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड कर लें. वहीं, अगर सुनसान रास्तों से गुजर रहे हैं तो किसी भरोसेमंद आदनी से अपनी लोकेशन और जर्नी प्लान शेयर करें.
गाड़ी की कंडीशन चेक करवाएं-
ट्रैवलिंग में निकलने से पहले गाड़ी की कंडीशन की सही से जांच करवाएं. हेडलाइट्स और इंडिकेटर ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं. ब्रेक और टायर प्रेशर सही कंडीशन में है या नहीं. फ्यूल टैंक पूरा भरा हुआ है या नहीं. साथ ही एक्स्ट्रा टायर, जैक, टॉर्च और टूलकिट साथ रखें.
सेफ प्लेस पर ही रुकें-
अगर आपको ब्रेक लेने की जरूरत है तो हमेशा सेफ प्लेस चुनें. सुनसान इलाकों में गाड़ी रोकने से बचें. हाईवे के पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा या किसी अच्छे रेस्ट स्टॉप पर ही रुकें.