अगर आप भी रोड ट्रिप के दीवाने हैं तो आप भारत के इन एक्सप्रेसवे पर जरूर सफर करें जहां आपको गाड़ी चलाकर अलग ही मजा आने वाला है.
Trending Photos
Most Beautiful Expressway in India: रोड ट्रिप पर जाने का अलग ही मजा है. आसपास दौड़ती गड़ियां, चारों तरफ खेत खलिहान और खुला आसमान, अगर आप भी रोड ट्रिप के दीवाने हैं तो आप भारत के इन एक्सप्रेसवे पर जरूर सफर करें जहां आपको गाड़ी चलाकर अलग ही मजा आने वाला है, तो चलिए जानते हैं इन बेहतरीन एक्सप्रेसवे के बारे में...........
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (महाराष्ट्र)-
यह भारत का पहला छह-लेन कंक्रीट, हाई-स्पीड और टोल एक्सप्रेसवे है. यह पश्चिमी घाट के हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है, खासकर मानसून के दौरान इसके नजारे बेहद खूबसूरत हो जाते हैं, जब झरने और कोहरे से ढके सिनरी इसे और भी मनमोहक बना देते हैं.
यमुना एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)-
दिल्ली को आगरा से जोड़ने वाला यह 165 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे सीधी और सुगम ड्राइव के लिए जाना जाता है क्योंकि इसमें कोई तीखे मोड़ नहीं है और पूरा रास्ता किसी रेस ट्रैक जैसा नजर आता है. लेकिन ध्यान रखिए, फॉर्मूला 1 ड्राइवर बनने की कोशिश ना करें, क्योंकि जगह-जगह स्पीड कैमरे लगे हैं.
बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे (कर्नाटक)-
यह छह लेन वाला एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को काफी कम करता है और हरे-भरे ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरता है. रास्ते में कॉफी की दुकानें और श्रीरंगपट्टनम जैसे ऐतिहासिक जगहों पर घूमने के मौके भी मिलते हैं.
अहमदबाद-वडोदरा, एक्सप्रेसवे-
NE-1 नाम से मशहूर यह 93 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे गुजरात से होकर गुजरता है और यह इतना स्मूजद है कि मानो मक्खन पर गाड़ी चल रही हो. बारिश के मौसम में यह और भी खूबसूरत हो जाता है. चारों तरफ फैली हरियाली आपकी रोड ट्रिप में चार चांद लगा देती है.
इस्टर्न-पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली NCR-
दिल्ली के चारों तरफ बना यह 135 किमी. लंबा बाइपास सिर्फ इंजीनियरिंग का कमाल नहीं बल्कि सुकून भरा रास्ता है. जिसमें आप दिल्ली के भीषण जाम से बच सकते हैं और आराम से सफर कर सकते हैं. यह भारत का पहला ग्रीन एक्सप्रेसवे है. जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्ज करने की सुविधा भी है.