इन दिनों लोगों में एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. एडवेंचर स्पोर्ट्स ने केवल हमारी लाइफ को थ्रिलिंग बनाते हैं, बल्कि लाइफ में नए अनुभवों का आनंद लेने का मौका भी देते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे शानदार एडवेंचर्स के बारे में जिन्हें आप लाइफ में एकबार जरूर ट्राई कर सकते हैं........
Trending Photos
अगर आपको रोमांच पसंद है और आप अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा अनुभव करना चाहते हैं जो रोंगटे खड़े कर दे तो ये एडवेंचर स्पोर्ट्स आपके लिए ही हैं. इन्हें करने के लिए हिम्मत और जुनून चाहिए लेकिन जो मजा इनमें है वो कहीं और नहीं, तो चलिए जानते हैं इन एडवेंचर स्पोर्ट्स के बारे में.......
बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) -
ऊंचाई से कूदने का सोचते ही दिल की धड़कनें बढ़ा देता है. इसमें आपको ऊंचाई से एक प्लेटफॉर्म से कूदना और सिर्फ एक इलास्टिक रस्सी पर निर्भर रहना काफी अलग एक्सपीरियंस देता है. भारत में बंजीप जंपिंग के लिए ऋषिकेश और लोनावाला फेमस है.
स्काई डाइविंग (Sky diving)-
स्काई डाइविंग उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो अपना हाइट फोबिया को दूर करना चाहते हैं. हजारों फीट ऊपर से विमान से छलांग लगाना और खुले आसमान में उड़ना... इस फीलिंग को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. भारत में मैसूर, पुणे और डीआरडीओ एयरस्ट्रिप, बेंगलुरु में इसके अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं.
रिवर राफ्टिंग (River Rafting) -
भारत में ऋषिकेश रिवर राफ्टिंह के लिए फेमस है. उफनती नदियों की लहरों के बीच नाव को कंट्रोल करना एक टीम वर्क और रोमांचक अनुभव देता है.
पैराग्लाइडिंग (Paragliding) -
हवा में उड़ने का सपना सच करना चाहते हैं, तो पैराग्लाइडिंग आजमाएं. पैराग्लाइडिंग एंडवेचर लवर्स को काफी पसंद आथी है.एक बड़े पैराशूट जैसी विंग के साथ हवा में ग्लाइड करते हुए नीचे के शानदार नजारों का मजा लेना बहुत मजेदार होता है. बीर-बिलिंग (हिमाचल प्रदेश) और कामशेत (महाराष्ट्र) पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया भर में फेमस है.
स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) -
अगर आपको वॉटर स्पोर्ट्स पसंद आती है. इसमें समुद्र की गहराई में जाकर रंगीन मूंगा चट्टानों और समुद्री जीवों को करीब से देखना एक जादुई एक्सपीरियंस है. पानी के नीचे की दुनिया इतनी शांत और खूबसूरत होती है कि आप सब कुछ भूल जाएंगे. अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और गोवा में स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं.