टूरिस्ट ही बन रहे टूरिज्म के दुश्मन! क्यों खतरनाक है Over tourism का बढ़ता ट्रेंड
Advertisement
trendingNow12856291

टूरिस्ट ही बन रहे टूरिज्म के दुश्मन! क्यों खतरनाक है Over tourism का बढ़ता ट्रेंड

जहां एक तरफ टूरिस्ट किसी देश के रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का काम करता है. वहीं अब ये मुसीबत बढ़ाने का काम कर रहा है. इसलिए अब यह सोचने वाली बात है कि इस पर कैसे नियंत्रण किया जा सकता है.

टूरिस्ट ही बन रहे टूरिज्म के दुश्मन! क्यों खतरनाक है Over tourism का बढ़ता ट्रेंड

Negative Impact of Overtourism: आजकल घूमने की आजादी और नई जगहों को देखने की जिद लोगों में बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है, जहां लोग अपनी ट्रैवल फोटो और एक्सपीरियंस शेयर करते हैं, इसका एक निगेटिव पहलू Overtourism के रूप में सामने आ रहा है, जो कई खतरों की वजह बन सकता है.

क्या है Overtourism?

Overtourism तब होता है जब किसी डेस्टिनेशन पर ट्रैवलर की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि वह स्थानीय निवासियों, पर्यावरण और वहां के बुनियादी ढांचे पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगती है. यह सिर्फ भीड़भाड़ नहीं, बल्कि कई गंभीर समस्याओं को जन्म देता है. वो कैसे चलिए जानते हैं...

पर्यावरण पर दबाव-

ज्यादा टूरिस्ट की वजह से कूड़ा-कचरा और गंदगी बढ़ती है और जब इनकी रेगुलर सफाई नहीं हो पाती है तो ये सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं.

बढ़ रही है महंगाई- 

टूरिस्ट की संख्या चीजों के दाम बढ़ जाते हैं. जहां तई जगहों पर बढ़े हुए दाम सिर्फ टूरिस्ट के लिए होते हैं. वहीं कुछ जगहों पर ये पैर्टन सबके लिए अप्लाई होता है जिससे वहां के लोगों के लिए जीवनयापन करना मुश्किल हो जाता है.

बुनियादी ढांचे पर बोझ-

सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ और पार्किंग की समस्या बढ़ जाती है. इसके अलावा, पानी, बिजली, सीवेज और सार्वजनिक परिवहन जैसी सेवाओं पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित होती है.

पर्यटन स्थलों को खतरा-

Overtourism से डेस्टिनेशन की मेंटेनेंस सही से नहीं हो पाती है. पुरानी इमारतें बढ़ते समय के साथ ज्यादा डेलीकेट हो जाती हैं और रखरखाव की कमी की वजह से हदासों के आशंका भी बढ़ जाती है.

ऐसे में, जहां एक तरफ टूरिस्ट किसी देश के रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का काम करता है. वहीं अब ये मुसीबत बढ़ाने का काम कर रहा है. इसलिए अब यह सोचने वाली बात है कि इस पर कैसे नियंत्रण किया जा सकता है.

Trending news

;