पैकिंग में साथ में क्या रखें और क्या नहीं. जिसकी वजह से बैग काफी भारी हो जाता है और इसे कैरी करना मुश्किल हो जाता है. इसका समाधान है कि आप जगह के हिसाब बैग पैक करें, तो चलिए जानते हैं....
Trending Photos
अक्सर ऐसा ही होता है कि ट्रैवल की पैकिंग कितना भी पहले कर लो, कुछ न कुछ रह ही जाता है. कभी कपड़े, कभी मोजे, कभी फुटवियर तो कभी कुछ और. इनकी वजह से कई बार ट्रैवल का मजा किरकिरा हो जाता है. इस समस्या से बचने का बेस्ट तरीका है कि आप पैकिंग करने से पहले जरूरी सामानों की लिस्ट बना लें और उस हिसाब से चीजों को पैक करें.
चलो, इस परेशानी का हल तो मिल गया, दूसरी समस्या जो आती है कि पैकिंग में साथ में क्या रखें और क्या नहीं. जिसकी वजह से बैग काफी भारी हो जाता है और इसे कैरी करना मुश्किल हो जाता है. इसका समाधान है कि आप जगह के हिसाब बैग पैक करें, तो चलिए जानते हैं....
Beach Destination के लिए क्या पैक करें-
अगर आप बीच डेस्टिनेशन पर जा रह हैं तो यहां के लिए एकदम लाइट कपड़े रखें. बीच डेस्टिनेशन वाली जगह का मौसम खुशगवार होता है. इसके लिए कॉटन, शिफॉन, जार्जेट के कपड़े पैक करें, जो कम जगह घेरते हैं और लाइट भी होते हैं. इसके साथ ही फुटवेयर्स में फ्लैट्स कैरी करें.
Hill Destination के लिए क्या पैक करें-
हिल स्टेशन पर जा रहे हैं, तो किस मौसम में जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें. क्योंकि मई-जून के महीने में हिल स्टेशन का मौसम नॉर्मल होता है कि आप हल्के कपड़ों में घूम सकते हैं. लेकिन सर्दियों में यहां का प्लान बना रहे हैं तो वुलन कपड़ों की ज्यादा जरूरत पड़ती है. हिल स्टेशन के लिए अच्छी क्वॉलिटी के जूते बैग जरूर रखें. साथ ही ट्रैकिंग के दौरान, वाटर बॉटल, हेल्दी स्नैक्स, टॉर्च जैसी जरूरी चीजें कैरी करें.
Wildlife Destination के लिए क्या पैक करें-
अगर आप किसी वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने जा रहे हैं, तो वहां के लिए फुल स्लीव वाले कपड़े पैक करें. ऐसी जगहों पर सेफ रखने के लिए बूट्स या अच्छी क्वॉलिटी के शूज कैरी करें. ऐसी जगहों पर कई बार नेटवर्क नहीं आते इसका भी सही से प्रबंध करके जाएं.
इन बातों का भी रखें ध्यान-
- अगर आप होटल में स्टे कर रहे हैं तो बैग मे टॉवेल, सोप, शैंपू ले जाने की जरूरत नहीं. ये सारी चीजें आपको वहां मिल जाएंगी.
- इसके अलावा, होटल में ओढ़ने वगरैह की भी बैडशीट रहती है तो ऐसी चीजों को बैग में बेवजह भरकर भारी न करें.
- ट्रैवलिंग के दौरान ऐसे कपड़े पैक करें, जिन्हें आप कई बार अलग-अलग तरीकों से पहन सकते हैं.