पर्यटन को बढ़ावा देने और आर्थिक स्थिति में सुधार को बनाए रखने के लिए अपने प्रयासों के तहत श्रीलंका 40 अतिरिक्त देशों को मुफ्त में पर्यटक वीजा नीति प्रदान करेगा.
Trending Photos
Sri Lanka Tourism: श्री लंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने शुक्रवार (25 जुलाई ,2025) को कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने और आर्थिक स्थिति में सुधार को बनाए रखने के लिए अपने प्रयासों के तहत श्रीलंका 40 अतिरिक्त देशों को मुफ्त में पर्यटक वीजा नीति प्रदान करेगा.
मार्च 2023 से मुफ्त वीजा व्यवस्था पहले से ही लागू
उन्होंने बताया कि यह फैसला पिछले सप्ताह कैबिनेट द्वारा सात पात्र देशों की मौजूदा सूची को बढ़ाकर 40 करने की मंजूरी के बाद लिया गया है.
चीन, भारत, इंडोनेशिया, रूस, थाईलैंड, मलेशिया और जापान के नागरिकों के लिए मार्च 2023 से मुफ्त वीजा व्यवस्था पहले से ही लागू है.
अब 40 की सूची में शामिल देशों में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. सरकार को वीजा शुल्क माफी के वजह से 6.6 करोड़ डॉलर का वार्षिक राजस्व (Annual Revenue) नुकसान होगा.
पर्यटकों के आगमन से वृद्धि से होगा मुनाफा
हेराथ ने कहा कि, पर्यटकों के आगमन से वृद्धि से होने वाले अप्रत्यक्ष आर्थिक लाभ इस नुकसान से कहीं ज्यादा होंगे. उन्होंने कहा कि, हमने अर्थव्यवस्था को स्थिर कर दिया है और पर्यटन में नीतिगत बदलावों के माध्यम से हमारा लक्ष्य आगमन से निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करना है.