धीरे-धीरे बारिश का मौसम ट्रैवलिंग के लिए पसंदीदा माना जाता है. खासकर जेन-जी के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, इसे देखते हुए ट्रैवलिंग को दुनिया ने भी काफी सारे ऑप्शन ऑफर करना शुरू कर दिए हैं.
Trending Photos
Monsoon Travelling: एक समय था जब ट्रैवलिंग के लिए मॉनसून ऑफ सीजन माना जाता था. लेकिन अब धीरे-धीरे बारिश का मौसम ट्रैवलिंग के लिए पसंदीदा माना जाता है. खासकर जेन-ज़ी, मिलेनियल्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स, कपल्स, मल्टीजनरेशन फैमिलीज और ‘फ्रॉलीग्स' (यानि दोस्त जैसे कलीग्स) के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, इसे देखते हुए ट्रैवलिंग को दुनिया ने भी काफी सारे ऑप्शन ऑफर करना शुरू कर दिए हैं. अगर आप भी मॉनसून में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए फायदेमंग हो सकती है.
कम भीड़, कम कीमत से बढ़ी घूमने की दिलचस्पी-
ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक (इंडिया) के मुताबिक, मॉनसून में लोग भारी तादाद में घूमने का प्लान बना रहे हैं, जिसकी सबसे वजह है ऑफ-सीजन डिस्काउंट, कम भीड़ और नेचर के शानदार नजारे. वहीं, कई ट्रैवलिंग कंपनियां खास ऑफर्स देती हैं.
हर टाइप के ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ-
मॉनसून सिर्फ यंग जनरेशन के लिए ही नहीं बल्कि कामकाजी लोग, कपल्स, फ्रेंड्स ग्रुप, परिवार और यहां तक कि 'फ्रॉलीग्स' भी इसमें शामिल हो गए हैं. ये नया ट्रेंड तेजी से उभर रहा है.
क्लियरट्रिप की रिपोर्ट- 46% तक बढ़ी बुकिंग-
ट्रैवल वेबसाइट क्लियरट्रिप की 'PeekABoo' रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मानसून ट्रैवल बुकिंग में 46% का इज़ाफा हुआ है. इसमें सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी टियर 1 शहरों की रही है, करीब 78% ट्रैवलर्स इन्हीं से थे.
मॉनसून में 25-30% तक बढ़ी बुकिंग-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार मॉनसून में ट्रैवल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. जिसकी वजह ये भी है कि कश्मीर जैसे डेस्टिनेशन्स में तनाव और कुछ अन्य जगहों पर जियोपॉलिटिकल स्थिति की वजह से कई लोगों ने अपनी समर वेकेशन पोस्टपोन कर दी थी. अब वही लोग मानसून ट्रैवल की ओर बढ़ रहे हैं.
नए डेस्टिनेशन कर रहे हैं एक्सप्लोर-
लोग अब पोर्ट ब्लेयर, तिरुपति, उदयपुर, कोयंबटूर और देहरादून जैसे उभरते हुए ट्रैवल डेस्टिनेशनों को एक्सप्लोर कर रहे हैं. एयरलाइन्स और होटल्स की ओर से दी जा रही मानसून सेल और वैल्यू डील्स इस ट्रेंड को और भी मजबूती दे रही हैं.