आखिर क्यों होटल में बेड पर बिछाया जाता है ये पतला कपड़ा, सजावट या फिर कुछ और है इसका काम?
Advertisement
trendingNow12854019

आखिर क्यों होटल में बेड पर बिछाया जाता है ये पतला कपड़ा, सजावट या फिर कुछ और है इसका काम?

क्या आप कभी ध्यान दिया है कि बेडशीट ज्यादातर सफेद रंग में ही होती है. अक्सर चादर के ऊपर एक पतला-सा कपड़ा बिछा होता है.  जिससे मन में सवाल आता है कि आखिर इसकी जरूरत क्या है. क्या ये सिर्फ सजावट का हिस्सा है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है?

आखिर क्यों होटल में बेड पर बिछाया जाता है ये पतला कपड़ा, सजावट या फिर कुछ और है इसका काम?

जब भी हम कहीं घूमने या किसी काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं तो रुकने के लिए होटलों में कमरे की बुकिंग करनी पड़ती है और कमरे में जो पहली चीज देखने लायक होती है वह है बेड. ताकि दिनभर का थका-हरा आदमी आए तो आराम से सो जाए.

लेकिन क्या आप कभी ध्यान दिया है कि बेडशीट ज्यादातर सफेद रंग में ही होती है. अक्सर चादर के ऊपर एक पतला-सा कपड़ा बिछा होता है.  जिससे मन में सवाल आता है कि आखिर इसकी जरूरत क्या है. क्या ये सिर्फ सजावट का हिस्सा है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है? तो चलिए आपके इस सवाल का हल करते हैं....

बेड शीट के ऊपर बिछे इस कपड़े को क्या कहते हैं?

ब‍ेड पर ब‍िछा जो पतला कपड़ा नजर आता है, उसे बेड रनर कहा जाता है. कई बार लोगों को ऐसा लगता है क‍ि इसे ओढ़ने के ल‍िए ब‍िछाया गया है. लेक‍िन ऐसा ब‍िल्‍कुल भी नहीं है. इसे न तो ओढ़ने के ल‍िए ब‍िछाया जाता है और न ही डेकोरेशन के ल‍िए.

दरअसल, बेड रनर बेडशीट को गंदा होने से बचता है. अक्सर लोग अपने जूते-चप्पल उतारने के बाद बेड पर बैठ जाते हैं, या अपना सामान (जैसे बैग) बेड पर रख देते हैं. बेड रनर चादर को सीधे गंदगी, धूल या जूतों के निशान से बचाता है.  इससे चादर बार-बार गंदी नहीं होती और उसे धोने की जरूरत कम पड़ती है, जिससे होटल की लॉन्ड्री लागत कम होती है.

वहीं, अगर आप बेड पर बैठकर कुछ खाते-पीते हैं, तो बेड रनर एक एक्सट्रा सेफ्टी देता है. जिससे अगर कुछ गिर भी जाए तो वह सीधे चादर पर नहीं गिरेगा जिससे दाग लगने की संभावना कम हो जाती है.

सजावट और स्टाइल के लिए भी-

बेड रनर कमरे की सजावट से मेल खाता है और बेड को और अधिक आकर्षक बनाता है. यह बेड पर एक रंग या टेक्सचर का पॉप जोड़ता है, जिससे कमरा ज्यादा स्टाइलिश और आरामदायक लगता है. यह होटल के थीम या ब्रांडिंग का भी हिस्सा हो सकता है.

इसके अलावा, यह ठंड में कुछ हद तक गर्मी दे सकता है. हालांकि, यह कंबल जितना गर्म नहीं होता लेकिन यह पैरों को थोड़ी गर्माहट दे सकता है.

 

 

Trending news

;