ना हिंसा ना चोट के निशान, जॉर्जिया के रेस्तरां में मौत का तांडव, कैसे हो गई 12 भारतीयों की मौत?
Advertisement
trendingNow12561348

ना हिंसा ना चोट के निशान, जॉर्जिया के रेस्तरां में मौत का तांडव, कैसे हो गई 12 भारतीयों की मौत?

Indians Killed in Georgia: जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की चोट या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं. हालांकि भारतीय मिशन ने कहा कि मरने वाले सभी 12 लोग भारतीय थे, जबकि जॉर्जिया के मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में 11 विदेशी थे जबकि एक उसका नागरिक था.

ना हिंसा ना चोट के निशान, जॉर्जिया के रेस्तरां में मौत का तांडव, कैसे हो गई 12 भारतीयों की मौत?

Indians Died in Georgia: जॉर्जिया के एक रेस्तरां में कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग के कारण 12 भारतीयों की मौत हो गई है. शव एक स्की रिसॉर्ट में इंडियन रेस्तरां वाली इमारत की दूसरी मंजिल पर पाए गए. भारतीय मिशन ने यह जानकारी दी है. 

जॉर्जिया में भारतीय दूतावास ने दुख जताते हुए कहा, 'जॉर्जिया के गुडौरी में 12 भारतीयों की मौत हो गई है. इस दुख की घड़ी में हम परिवारवालों के साथ खड़े हैं. मिशन लगातार स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में है ताकि मरने वाले भारतीयों के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके. हम सभी जरूरी सहायता मुहैया कराएंगे.'

जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की चोट या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं. हालांकि भारतीय मिशन ने कहा कि मरने वाले सभी 12 लोग भारतीय थे, जबकि जॉर्जिया के मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में 11 विदेशी थे जबकि एक उसका नागरिक था.

क्या है मामला?

शुरुआती जांच में पता चला है कि बेडरूम के पास बंद जगह में बिजली जनरेटर रखा हुआ था. शुक्रवार रात को जब इमारत में बिजली चली गई तो ऑयल से चलने वाला जनरेटर चालू हो गया, जिससे पीड़ितों की दम घुटने से मौत हो गई.

पुलिस ने जॉर्जिया के क्रिमिनल कोड के अनुच्छेद 116 के तहत जांच शुरू की, जिसका मतलब लापरवाही से हत्या से है. मौतें क्यों हुईं, यह जानने के लिए एक फॉरेंसिक मेडिकल टीम भी बनाई गई है. 

जॉर्जिया के आंतरिक मंत्रालय ने कहा, 'जांच तेजी से जारी है. फॉरेंसिक और क्रिमिनलिस्टिक्स घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं और इस मामले से जुड़े लोगों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं.' मृतकों की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है.

 गुडौरी स्कींग और स्नोबॉर्डिंग के शौकीनों के लिए एक मशहूर टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन है. यहां आने वाले लोग तमाम विंटर एक्टिविट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. यह काकेशस पर्वतों में मत्सखेता-मतियानेती क्षेत्र में समुद्र तल से लगभग 2,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 

About the Author
author img
रचित कुमार

नवभारत टाइम्स अखबार से शुरुआत फिर जनसत्ता डॉट कॉम, इंडिया न्यूज, आजतक, एबीपी न्यूज में काम करते हुए साढ़े 3 साल से ज़ी न्यूज़ में हैं. शिफ्ट देखने का लंबा अनुभव है.

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;