अमेरिका में बीच सड़क अचानक पलटा ट्रक, हवा में पहुंचा 'मौत का सामान', दहशत में कांप गए अफसर
Advertisement
trendingNow12782475

अमेरिका में बीच सड़क अचानक पलटा ट्रक, हवा में पहुंचा 'मौत का सामान', दहशत में कांप गए अफसर

Washinton News: वाशिंगटन में शुक्रवार को 70,000 पाउंड (31,751 किलोग्राम) के मधुमक्खी के छत्तों को ले जा रहा एक कमर्शियल ट्रक हादसे को शिकार हो गया. ट्रक अचानक से रोड पर पलट गया. ट्रक में कई मधुमक्खियों के छत्ते थे, जिससे लाखों मधुमक्खियां बाहर निकल आईं. 

अमेरिका में बीच सड़क अचानक पलटा ट्रक, हवा में पहुंचा 'मौत का सामान', दहशत में कांप गए अफसर

अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर आई है. वाशिंगटन में शुक्रवार को 70,000 पाउंड (31,751 किलोग्राम) के मधुमक्खी के छत्तों को ले जा रहा एक कमर्शियल ट्रक हादसे को शिकार हो गया. ट्रक अचानक से रोड पर पलट गया. ट्रक में कई मधुमक्खियों के छत्ते थे, जिससे लाखों मधुमक्खियां बाहर निकल आईं. हादसे के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, अधिकारियों ने लोगों को झुंड से दूर रहने की चेतावनी दी. 

वॉटकॉम काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि जब ट्रक उत्तर-पश्चिमी वाशिंगटन राज्य से होते हुए कनाडा की सीमा पर लिंडेन के पास पलट गया, तो कई मधुमक्खी पालकों ने आपातकालीन अधिकारियों की मदद की. व्हाटकॉम काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर पोस्ट किया, '250 मिलियन मधुमक्खियां अब खुली हवा में घूम रही हैं. मधुमक्खियों से भरे ट्रक के पलट जाने के कारण वेस्ट बैजर से लूमिस ट्रेल रोड तक वेडकैंप रोड को बंद कर दिया गया है. शेरिफ कार्यालय ने आगे कहा, 'मधुमक्खियों के भागने और झुंड में आने की संभावना के कारण इस क्षेत्र से बचें.'

एक्सपर्ट ने मदद की
मधुमक्खियों को काबू करने के लिए इमरजेंसी अधिकारियों के पास भी कोई खास तरकीब नहीं थी. ऐसे में कई एक्सपर्ट मधुमक्खी पालकों ने अधिकारियों की मदद की. अधिकारियों ने बताया कि व्हाटकॉम काउंटी के डिप्टी, व्हाटकॉम काउंटी लोक निर्माण विभाग और एक मधुमक्खी एकस्पर्ट मौके पर मौजूद थे, जहां परागण करने वाली मधुमक्खियों से भरा वाहन पलट गया था. अधिकारियों ने कहा कि उनका टारगेट अधिक से अधिक मधुमक्खियों को बचाना था, क्योंकि उन्होंने दुर्घटना स्थल को 'बचाव कार्य पूरा होने तक' बंद रखने की घोषणा की थी. डीडब्ल्यू ने रिपोर्ट के मुताबिक, योजना का विवरण देते हुए अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मधुमक्खियां अपने छत्तों में वापस लौट आएंगी और एक या दो दिन में अपनी रानी मधुमक्खी को ढूंढ लेंगी.

पुलिस ने कहा
काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा, 'मधुमक्खी पालकों ने दो दर्जन से अधिक लोग यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए आए कि लाखों परागण करने वाली मधुमक्खियों को बचाने का काम सफल हो.' पुलिस द्वारा साझा किए गए फुटेज में पलटे हुए ट्रक के चारों ओर मधुमक्खियों का झुंड मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है और अधिकारियों ने बचाव कार्य में मदद करने के लिए आए मधुमक्खी पालकों के समुदाय को धन्यवाद दिया है.

About the Author
author img
मोहम्मद अमजद शोएब

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे. जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अमजद को क्रिकेट से बेइंतहा मोहब्बत है. स्पोर्ट्स उनकी ज़िन्दगी है. इसी अटूट रिश्ते ने उन्हें पत्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;