अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा है, मैं आ रही हूं... शेख हसीना के बयान से मोहम्मद यूनुस सरकार में खलबली
Advertisement
trendingNow12710932

अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा है, मैं आ रही हूं... शेख हसीना के बयान से मोहम्मद यूनुस सरकार में खलबली

शेख हसीना सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही थीं. जब एक समर्थक ने उनसे कहा, 'अल्लाह आपको फिर से मौका दे.' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'वह जरूर देगा. इसीलिए अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा है. मैं आ रही हूं.'

अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा है, मैं आ रही हूं... शेख हसीना के बयान से मोहम्मद यूनुस सरकार में खलबली

बाग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस पर निशाना साधा है और उन्हें ऐसा व्यक्ति बताया है, जिसने कभी लोगों से प्यार नहीं किया. शेख हसीना ने कहा कि अल्लाह ने उन्हें किसी वजह से जीवित रखा है. उन्होंने कहा कि वह दिन भी आएगा जब अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. बता दें पिछले अगस्त में शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था। वह अपना देश छोड़ भारत आ गई थीं.

मैं आ रही हूं: शेख हसीना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना ने यह टिप्पणी उस समय की जब वह सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही थीं. जब एक समर्थक ने पूछा कि वह कैसी हैं, तो शेख हसीना ने जवाब दिया, 'मैं जिंदा हूं बेटा.' दूसरे समर्थक ने उनसे कहा, 'अल्लाह आपको फिर से मौका दे.' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'वह जरूर देगा. इसीलिए अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा है. मैं आ रही हूं.'

यूनुस की सत्ता की लालसा बांग्लादेश को जला रही: शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा, 'उन्होंने ऊंची ब्याज दरों पर छोटी रकम उधार दी और उस पैसे का इस्तेमाल विदेश में शान-शौकत से रहने में किया. हम तब उसे समझ नहीं पाए, इसलिए हमने उसकी खूब मदद की. लेकिन, लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ. उसने खुद के लिए अच्छा किया. फिर उसने सत्ता की ऐसी लालसा पैदा की, जो आज बांग्लादेश को जला रही है.'

बांग्लादेश अब एक 'आतंकवादी देश' बन गया है: हसीना

77 वर्षीय शेख हसीना ने कहा कि विकास के मॉडल के रूप में देखा जाने वाला बांग्लादेश अब एक 'आतंकवादी देश' बन गया है. उन्होंने कहा, "हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस तरह से मारा जा रहा है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अवामी लीग, पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार, हर किसी को निशाना बनाया जा रहा है.'

अपने लोगों को खोने का दर्द पता है: शेख हसीना

शेख हसीना ने अपने पिता और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान सहित अपने पूरे परिवार की भयानक हत्याओं को याद करते हुए कहा, 'मैंने एक ही दिन में अपने पिता, माता, भाई, सभी को खो दिया. और फिर उन्होंने हमें देश लौटने नहीं दिया. मुझे अपने लोगों को खोने का दर्द पता है. अल्लाह मेरी रक्षा करता है, शायद वह मेरे माध्यम से कुछ अच्छा करवाना चाहता है. जिन लोगों ने ये अपराध किए हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. यह मेरी प्रतिज्ञा है.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

About the Author
author img
सुमित राय

राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्‍म की मास्‍टर डिग्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;