VIDEO: सड़क पर जा रही थी गाड़ी, अचानक पहाड़ से बरसी मौत, कैमरे में रूह कंपा देने वाला मंजर कैद
Advertisement
trendingNow12758228

VIDEO: सड़क पर जा रही थी गाड़ी, अचानक पहाड़ से बरसी मौत, कैमरे में रूह कंपा देने वाला मंजर कैद

ताइवान में सोमवार को एक हादसा हुआ, जहां पहाड़ से गिरे पत्थरों ने सड़क पर चल रही गाड़ियों को निशाना बनाया. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि दो गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हो गईं.

VIDEO: सड़क पर जा रही थी गाड़ी, अचानक पहाड़ से बरसी मौत, कैमरे में रूह कंपा देने वाला मंजर कैद

सोचिए आप अपनी गाड़ी में किसी पहाड़ी इलाके में सफर कर रहे हैं और अचानक ऊपर से पहाड़ की चट्टानें टूटकर सड़क पर गिरने लगे... क्या करेंगे आप? ऐसा ही एक खौफनाक हादसा ताइवान के म्याओली काउंटी में हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और हर किसी की रूह कांप उठी है.

नॉर्थ ताइवान के ग्रामीण मियाओली काउंटी में सोमवार को एक हादसा हुआ, जहां पहाड़ से गिरे पत्थरों ने सड़क पर चल रही गाड़ियों को निशाना बनाया. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि दो गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हो गईं. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर रूह कांप जाएगी.

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक एसयूवी से भी बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ से टूटकर सड़क पर गिर रहे हैं. एक मोटरसाइकिल सवार और एक सेडान ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन एक अन्य ड्राइवर की कार को भारी नुकसान पहुंचा. वीडियो में एक एसयूवी ड्राइवर अपनी गाड़ी रोककर दरवाजा खोलता दिखाई देता है, तभी चट्टानें गिरना जारी रहती हैं. इस हादसे में एक व्यक्ति को चोटें आईं, लेकिन सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई.

भारी बारिश के बाद टूटे पहाड़ की चट्टानें
मियाओली काउंटी सरकार के परिवहन और लोक निर्माण विभाग ने बताया कि पिछले दो दिनों की भारी बारिश के कारण पहाड़ी की चट्टानें कमजोर हो गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ. सड़क के प्रभावित हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि वहां अभी भी चट्टानें गिरने का खतरा बना हुआ है.

यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना ने लोगों का ध्यान खींचा हो. कुछ साल पहले इंडोनेशिया में हुई एक भूस्खलन की घटना का पुराना वीडियो हाल ही में फिर से वायरल हुआ है. उस वीडियो में एक स्कूटर सवार को भूस्खलन के नीचे दबने से बाल-बाल बचते देखा गया था. यह घटना 2020 में इंडोनेशिया के चियांगजुर और सुकानागारा इलाकों में हुई थी, लेकिन इसे हाल ही में गलत दावों के साथ भारत के गोवा और मेघालय से जोड़कर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर फैलाया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news

;