Trump Ultimatum to Russia: क्या यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए काम कर पाएगा ट्रंप का नया दांव? जानें पुतिन से अब क्या कहा
Advertisement
trendingNow12840398

Trump Ultimatum to Russia: क्या यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए काम कर पाएगा ट्रंप का नया दांव? जानें पुतिन से अब क्या कहा

Trump Ultimatum to Russia News: यूक्रेन युद्ध बंद करवाने के लिए ट्रंप ने अब रूस पर टैरिफ का चाबुक चलाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने पुतिन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उन्होंने 50 दिनों में जंग बंद नहीं की तो उस पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दिया जाएगा.

Trump Ultimatum to Russia: क्या यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए काम कर पाएगा ट्रंप का नया दांव? जानें पुतिन से अब क्या कहा

Donald Trump Ultimatum to Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को धमकी दी है कि अगर उसने 50 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए कोई समझौता नहीं किया तो उसे पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस टैरिफ की जद में रूस के वे सहयोगी देश भी आएंगे, जो उससे व्यापार करते हैं. ट्रंप ने यह ऐलान नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ सोमवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई बैठक के दौरान किया. 

पुतिन एक सख्त इंसान- ट्रंप

व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैं व्यापार का इस्तेमाल कई चीज़ों के लिए करता हूं. लेकिन युद्धों को निपटाने के लिए यह बहुत अच्छा है.' पुतिन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहना चाहता कि वह एक हत्यारा है, लेकिन वह एक सख्त इंसान हैं.' 

'समझौता नहीं तो लगेंगे 100 प्रतिशत टैरिफ'

ट्रंप ने आगे कहा, अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता है, तो हम बहुत कड़े टैरिफ लगाएंगे. रूस को 100 प्रतिशत टैरिफ भुगतने होंगे. रूस के सहयोगी देशों पर भी द्वितीयक टैरिफ लगाए जाएंगे. जिससे उन्हें रूस के साथ व्यापार बंद करने के लिए मजबूर किया जा सके.

अब तक 25 देशों पर लग चुके हैं टैरिफ

ट्रंप की इस घोषणा पर नाटो महासचिव मार्क रूट ने भी बयान जारी किया है. रूट ने कहा कि यह नई व्यवस्था पुतिन को शांति वार्ता पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर सकती है. बताते चलें कि अमेरिका की ओर से अब तक दुनिया के करीब 25 देशों पर नए टैरिफ का ऐलान किया जा चुका है. इनमें अमेरिका के सहयोगी और दुश्मन, दोनों तरह के मुल्क शामिल हैं.

क्या अमेरिकी दबाव में झुक जाएंगे पुतिन?

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इन देशों को टैरिफ की जानकारी से जुड़े पत्र भेजे जा चुके हैं. इस पत्र में उन्हें टैरिफ लागू होने की वजह के बारे में बताया गया है. इन सभी टैरिफ के लागू होने की टाइमलाइन 1 अगस्त तय की गई है. खास बात ये है कि इन 25 देशों में अब तक रूस शामिल नहीं था लेकिन अब पहली बार उस पर भी इसका शिकंजा कसने का ऐलान किया गया है. इस ऐलान से रूस कितना झुकेगा, इसके लिए अमेरिकी रणनीतिकार असमंजस में हैं. उन्हें आशंका है कि पुतिन इस आर्थिक नाकेबंदी से शायद ही झुकें. अगर ऐसा होता है तो यह युद्ध सालोंसाल यूं ही चलता रह सकता है.

Trending news

;