रूटीन चेक अप कराने गया था कपल, दोनों को एक साथ निकला Cancer; बीमारी को ऐसे दी मात
Advertisement
trendingNow1920277

रूटीन चेक अप कराने गया था कपल, दोनों को एक साथ निकला Cancer; बीमारी को ऐसे दी मात

कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी का नाम सुनते ही लोगों का आज भी चेहरा पीला पड़ जाता है. हालांकि अगर इस बीमारी का समय से ट्रीटमेंट शुरू हो जाए तो इसे हराया जा सकता है.

कैंसर को मात दोने वाले डैरन और ट्रेसी (साभार News Group Newspapers)
कैंसर को मात दोने वाले डैरन और ट्रेसी (साभार News Group Newspapers)

लंदन: चिकित्सा विज्ञान ने भले ही कितनी तरक्की कर ली हो लेकिन कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी का नाम सुनते ही लोगों का आज भी चेहरा पीला पड़ जाता है. इस भयंकर बीमारी का इलाज मौजूद होने के बावजूद दुनिया में हर साल हजारों लोग कैंसर से दम तोड़ जाते हैं.

  1. रूटीन चेक में दोनों को निकला कैंसर 
  2. दोनों ने कैंसर से लड़ने का फैसला किया
  3. पॉजिटिव रवैये से कैंसर को मात

ऐसे में अगर किसी कपल को अचानक पता चले कि उन दोनों को कैंसर (Cancer) है तो उनकी आधी दुनिया तो वहीं खत्म हो जाए. ब्रिटेन के एक कपल के साथ ऐसा ही हुआ. उन्हें एक दिन रूटीन चेक अप करवाते वक्त अचानक पता चला कि दोनों को कैंसर है. इस रिपोर्ट से उन्हें जबरदस्त धक्का लगा. इसके बावजूद वे टूटे नहीं और कैंसर से फाइट करने का फैसला किया.

रूटीन चेक में दोनों को निकला कैंसर 

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन (UK) के Mickleover शहर में रहने वाले Darran Gibbs 56 साल के हैं. वहीं उनकी पत्नी Tracey की उम्र 49 साल है. पिछले साल 28 नवंबर को वे पास के Royal Derby Hospital में रूटीन चेक अप करवाने के लिए गए थे. वहीं पर उन्हें पता चला कि Darran को प्रोटेस्ट कैंसर (Prostate Cancer) है. जबकि उनकी पत्नी ट्रेसी को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) डिटेक्ट हुआ. 

Tracey कहती हैं, 'दोनों को एक साथ कैंसर (Cancer) होने की रिपोर्ट सुनते ही ऐसे लगा कि किसी तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया हो. समझ ही नहीं आया कि इस पर क्या प्रतिक्रिया दें. हम बाकी लोगों की तरह सामान्य जिंदगी जीते रहे हैं. ऐसे में कैंसर जैसी भयानक बीमारी के चपेट में आने की वजह समझ ही नहीं आई.'

दोनों ने कैंसर से लड़ने का फैसला किया

रिपोर्ट सुनने के बाद दोनों चुप होकर घर लौटे. उसके बाद दोनों घर में काफी देर तक खामोश रहे. फिर एक दूसरे को गले लगाया और फैसला किया कि वे कैंसर से हार नहीं मानेंगे. वे  आखिरी वक्त तक इस बीमारी के खिलाफ लड़ेंगे. दोनों ने बिना देरी किए कैंसर (Cancer) का ट्रीटमेंट शुरू कराने का फैसला किया. 

डॉक्टरों ने पिछले साल क्रिसमस से 4 दिन पहले दोनों का ऑपरेशन किया. शॉप फिटर का काम करने वाले Darran का Prostate सर्जरी के बाद निकाल दिया गया. वहीं उनकी पत्नी Tracey की भी ब्रेस्ट सर्जरी की गई. Tracey कहती हैं, 'जब हम दोनों एक साथ ऑपरेशन की टेबल पर जा रहे तो मन में डर था लेकिन साथ में संतुष्टि भी थी कि हम अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. डॉक्टरों ने भी हमारा बेहतर इलाज और देखभाल की.'

ऑपरेशन के बाद दोनों घर लौटे

Darran कहते हैं, 'ऑपरेशन के कुछ समय बाद हम दोनों डिस्चार्ज होकर घर लौटे. चूंकि हमारी सेवा करने के लिए कोई और नहीं था. इसलिए बीमार होने के बावजूद हम दोनों ने एक दूसरे की देखभाल की. डॉक्टरों के अच्छे इलाज और जिंदगी के प्रति पॉजिटिव रवैये की वजह से आखिरकार दोनों ने कैंसर को हरा दिया.'

ये भी पढ़ें- अगर आपके शरीर में हैं ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, कैंसर के खतरे की आशंका

पॉजिटिव रवैये से कैंसर को मात

Darran बताते हैं कि Tracey को इस साल जनवरी में ही डॉक्टरों ने कैंसर (Cancer) फ्री घोषित किया था. वहीं उन्हें पिछले महीने कैंसर से मुक्त होने का सर्टिफिकेट दिया गया. वे कहते हैं कि बीमारी बहुत बड़ी थी लेकिन बिना वक्त गंवाए इलाज कराने से उन्हें काफी फायदा हुआ. इस बीमारी के बाद अब उन दोनों की जिंदगी के प्रति सोच और सकारात्मक हो गई है. वे अब जिंदगी को नए सिरे से जीना चाहते हैं.

LIVE TV

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;