केरल के लोग अफरीदी के स्वागत के लिए टूट पड़े... सेना को अपशब्द बोलने वाले के लिए इतना प्यार क्यों?
Advertisement
trendingNow12780371

केरल के लोग अफरीदी के स्वागत के लिए टूट पड़े... सेना को अपशब्द बोलने वाले के लिए इतना प्यार क्यों?

Shahid Afridi: अफरीदी के स्वागत के लिए भारतीयों का इस तरह टूट पड़ना लोगों को अच्छा नहीं लगा. कार्यक्रम के दौरान अफरीदी ने मंच से यह भी कहा कि उन्हें भारत के केरल राज्य और वहां का खाना बहुत पसंद है.

केरल के लोग अफरीदी के स्वागत के लिए टूट पड़े... सेना को अपशब्द बोलने वाले के लिए इतना प्यार क्यों?

Kerala Community: कश्मीर के पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ था तो पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने ना सिर्फ आतंकियों का बचाव किया था बल्कि भारतीय सेना को अपशब्द भी कहे थे. अब उन्हीं अफरीदी के स्वागत के लिए केरल के लोग थिरकते नजर आए हैं. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं. हुआ यह कि दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में केरल समुदाय द्वारा शाहिद अफरीदी का जोरदार स्वागत हुआ है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में देखा गया कि जैसे ही अफरीदी मंच पर पहुंचे लोग बूम-बूम के नारे लगाने लगे और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. 

असल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने भारत और भारतीय सेना को लेकर विवादास्पद बयान दिए थे. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ग्रुप TRF ने ली थी. अफरीदी के स्वागत के लिए भारतीयों का इस तरह टूट पड़ना लोगों को अच्छा नहीं लगा. कार्यक्रम के दौरान अफरीदी ने मंच से यह भी कहा कि उन्हें भारत के केरल राज्य और वहां का खाना बहुत पसंद है. 

'ऐसा करते देखना दुखद'
स्वागत पर अफरीदी ने क्या कहा?सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शर्म की बात है! देशभक्ति तो चली गई. एक अन्य ने लिखा कि भारत से आए लोगों को ऐसा करते देखना दुखद है. खासकर तब जब अफरीदी सेना को अपशब्द कह चुका है. कई लोगों ने यह भी पूछा कि आयोजकों ने किसी भारतीय को क्यों नहीं बुलाया.

स्वागत पर अफरीदी ने क्या कहा?
हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह किस तरह का कार्यक्रम था जिसमें केरल कम्युनिटी ने शाहिद अफरीदी को बुलाया हुआ था. अपने स्वागत के मौके पर अफरीदी ने कहा कि मुझे केरल के लोग बहुत पसंद है. हम लोग ग्राउंड में क्रिकेट-क्रिकेट खेलते हैं लेकिन ग्राउंड के बाहर हम लोग एक ही इंसान हैं.

इस घटना ने फिर से यह बहस छेड़ दी है कि क्या देश की भावना से ऊपर किसी खिलाड़ी की फैनफॉलोइंग हो सकती है? सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं उठ रहीं हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे शक है कि उस कार्यक्रम में कौन कौन से लोग मौजूद रहे होंगे. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि इन लोगों को अपने देश से प्यार नहीं है.

Trending news

;