Sunita Williams Return Live: सुनीता की वापसी पर बोले चचेरे भाई दिनेश रावल, 'वो दुनिया बदल देंगी'
Advertisement
trendingNow12685426

Sunita Williams Return Live: सुनीता की वापसी पर बोले चचेरे भाई दिनेश रावल, 'वो दुनिया बदल देंगी'

Sunita Williams Return Live Updates: करीब 9 महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौट रही आई हैं. उनके साथ 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं. फ्लोरिडा के तट पर जैसे ही यान उतरा तो वहां उनका स्वागत डॉल्फिन मछलियों ने किया, जो बेहद दिलचस्प नजारा था. 

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी LIVE
सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी LIVE
LIVE Blog

Sunita Williams Return Live Updates in Hindi: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर साथ ही नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव, नौ महीने के लंबे मिशन के बाद पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के ज़रिए सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर उतारा गया था. धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्रियों को एक सुंदर और अप्रत्याशित अनुभव हुआ. उनका स्वागत डॉल्फिन्स ने किया. ड्रैगन कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिन कैप्सूल के आसपास तैरते हुए देखे गए.

यह एक लगभग जादुई लम्हा था जब डॉल्फिन ने ड्रैगन कैप्सूल के चारों ओर चक्कर लगाया, इससे पहले कि इसे रिकवरी पोत पर रखा जाता. रिकवरी टीम ने कैप्सूल के साइड हैच को सावधानी से खोला, जो सितंबर के बाद से पहली बार खुला था. अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाला गया और 45 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन ले जाया गया. क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी में अपनी चुनौतियां थीं.

19 March 2025
10:19 AM

सुनीता की वापसी पर क्या बोला ISRO

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के संदेश को सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स के माध्यम से साझा किया गया, जिसमें विलियम्स की उल्लेखनीय उपलब्धि की तारीफ की गई और अंतरिक्ष अन्वेषण को आगे बढ़ाने में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, एलन-मस्क के नेतृत्व वाले स्पेसएक्स और संयुक्त राज्य अमेरिका के सहयोगात्मक प्रयासों को स्वीकार किया गया.

इसरो पोस्ट में लिखा गया है,'स्वागत है, सुनीता विलियम्स! आईएसएस पर एक विस्तारित मिशन के बाद आपकी सुरक्षित वापसी एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. नासा, स्पेसएक्स और अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए यूएसए की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण.' आपकी दृढ़ता और समर्पण दुनिया भर के अंतरिक्ष उत्साही लोगों को प्रेरित करता है. सचिव DoS और अध्यक्ष ISRO के रूप में मैं अपने सहयोगियों की तरफ से आपको हार्दिक बधाई देता हूं और आपके आने वाले दिन की शुभकामनाएं देता हूं.'

10:09 AM

'बेटी वापस आ गई है...'

9 महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी रहने के बाद सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा,'भारत को भी खुश होना चाहिए क्योंकि हमारी बेटी वापस आ गई है. अपनी दृढ़ता, साहस और प्रशिक्षण के माध्यम से, उसने नौ महीने के कठिन संघर्ष के बाद भी अपना मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखा. मैं उन सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं जिन्होंने उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की. एक बेहतर भविष्य उसका इंतजार कर रहा है. सुनीता को भारत आना चाहिए और यहां उसका स्वागत किया जाना चाहिए. मैंने राज्यसभा के सभापति को उसे आमंत्रित करने और उसकी घर वापसी का स्वागत करने के लिए पत्र लिखा है.'

10:07 AM

बहुत खुशी है सुनाती वापस लौट आईं

अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी पर इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने कहा,'मुझे बेहद खुशी है कि सुनीता विलियम्स और उनकी टीम सुरक्षित रूप से धरती पर लौट आई है. यह पूरे अंतरिक्ष समुदाय के लिए गर्व का क्षण है. खास तौर पर यह देखते हुए कि वे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे. यह अंतरिक्ष में दूसरा सबसे लंबा प्रवास है. तमाम कठिनाइयों के बावजूद नासा पूरी टीम को वापस लाने के लिए एक आकस्मिक योजना विकसित करने में सक्षम रहा है.'

09:54 AM

सुनीता विलियम्स की वापसी पर पैतृक गांव में जश्न

महेसाणा, गुजरात: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन के सीपी गज्जर हाई स्कूल के छात्र पृथ्वी पर उनकी सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए गरबा करते हुए.

08:15 AM

सुनीता की वापसी पर क्या बोले चचेरे भाई

अहमदाबाद, गुजरात: 9 महीने तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी रहने के बाद सुनीता विलियम्स के पृथ्वी पर वापस लौटने पर उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने कहा,'जब वह लौटीं तो हम खुशी से उछल पड़े, मैं बहुत खुश था, कल तक मेरे दिल में एक बेचैनी सी भावना थी. भगवान ने हमारी प्रार्थना सुनी और हमारी सुनी को सुरक्षित वापस ले आए. सुनीता कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, वह दुनिया बदल देंगी.'

07:48 AM

राजनाथ सिंह भी जाहिर की खुशी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया,'नासा के क्रू9 की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी से खुश हूं! भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों वाले चालक दल ने अंतरिक्ष में मानव धीरज और दृढ़ता के इतिहास को फिर से लिखा है.'

06:54 AM

सुनीता की वापसी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह क्या बोले?

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखा,'यह गौरव, गर्व और राहत का क्षण है! पूरा विश्व भारत की इस शानदार बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आया है, जो अंतरिक्ष की अनिश्चितताओं को सहन करने के साहस, दृढ़ विश्वास और स्थिरता के लिए इतिहास में तुरंत दर्ज हो गई है.'

06:46 AM

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा पूरा हो गया है और चालक दल सुरक्षित रूप से अमेरिका की खाड़ी में उतर गया है, जिसके लिए उन्होंने स्पेसएक्स, नासा और एलोन मस्क को धन्यवाद दिया.

06:30 AM

सुनीता की वापसी पर भारत में भी जश्न

मेहसाणा, गुजरात: फ्लोरिडा के तल्हासी में क्रू-9 को ले जा रहे स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के सफल स्प्लैशडाउन के बाद नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन में लोगों ने खुशी जाहिर की और पटाखे फोड़े. नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर 9 महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसे रहने के बाद धरती पर वापस आ गए हैं.

05:30 AM

Sunita Williams Return Live: एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप का जताया आभार

चारों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर सुरक्षित वापस लाने वाले स्पेसेक्स ड्रैगन कैप्सूल के मालिक एलन मस्क ने इस कामयाब मिशन पर अपनी टीम को बधाई दी है. साथ ही इस मिशन को मंजूरी देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का भी आभार जताया है. 

04:45 AM

Sunita Williams Return Live: भारत की बेटी से पूरा देश खुश- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 9 महीने बाद सुनीता विलियम्स की धरती पर सुरक्षित लैंडिंग से खुशी जताई है. उन्होंने पोस्ट शेयर करके कहा, 
'गौरव, गर्व और राहत का क्षण! पूरा विश्व भारत की इस शानदार बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आया है, जो अंतरिक्ष की अनिश्चितताओं को सहन करने के साहस, दृढ़ विश्वास और स्थिरता के लिए इतिहास में दर्ज हो गई है.'

04:32 AM

Sunita Williams Return Live: स्ट्रेचर पर रखकर सुनीता को ले जाया गया

ड्रैगन कैप्सूल से निकलने के बाद प्रोटोकॉल के तहत सुनीता विलियम्स को स्ट्रेचर पर रखकर ले जाया गया. इस दौरान उनके चहेरे पर फैली सहज-सुलभ मुस्कान ने सेफ्टी क्रू टीम को भी मुस्कराने को मजबूर कर दिया. 

04:25 AM

Sunita Williams Return Live Updates: अंतरिक्ष यान से बाहर आईं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकाल ली गई हैं. 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बावजूद उनके चेहरे पर विजेता जैसी मुस्कान थी. उनके चेहरे पर मुस्कराहट अलग ही दिख रही थी. उनसे पहले निक हेग और उसके बाद एलेक्जेंडर को कैप्सूल से बाहर निकाला गया था. 

04:20 AM

Sunita Williams Return Live: दो अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर लाया गया

सेफ्टी क्रू की टीम कैप्सूल के अंदर जाकर बारी-बारी से 2 अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर ले आई हैं. प्रोटोकॉल के तहत दोनों को स्ट्रेचर पर रखकर लाया जा रहा है. सुनीता विलियम्स फिलहाल अभी कैप्सूल में हैं. 

04:01 AM

Sunita Williams Return Live: ड्रैगन कैप्सूल का दरवाजा खोला गया

शिप पर लाए जाने के बाद सेफ्टी क्रू ने ड्रैगन कैप्सूल का दरवाजा खोल दिया है. अब सुनीता विलियम्स और बाकी अंतरिक्ष यात्री बाहर निकलने वाले हैं. 

04:00 AM

Sunita Williams Return Live Updates: सुनीता के गांव में जबरदस्त उल्लास, सारी रात जागकर देखा प्रसारण

सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव गुजरात के अहमदाबाद के झुलासण गांव में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. गांव की बेटी सुनीता की सुरक्षित वापसी देखने के लिए पूरी रात गांव के लोग टीवी के सामने चिपके हुए थे. जैसे ही सुनीता का कैप्सूल समुद्र में उतरा, लोगों ने जोश में हर-हर महादेव के नारे लगाने शुरू कर दिए. 

03:55 AM

Sunita Williams Return Live: ड्रैगन कैप्सूल को शिप में चढ़ाया गया

सुनीता विलियम्स समेत चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लाने वाले स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल को क्रेन वाले जहाज के ऊपर चढ़ा दिया गया है. फिलहाल सभी यात्री कैप्सूल के अंदर ही मौजूद हैं. कुछ ही देर में उन्हें बाहर निकाला जाएगा. 

03:45 AM

Sunita Williams Return Live Updates: कैप्सूल को खींचकर ले जा रही है स्पीड बोट

फ्लोरिडा के समुद्र में सफल लैंडिंग के बाद चारों अंतरिक्ष यात्री अभी भी कैप्सूल में ही हैं. स्पीड बोट के जरिए उस कैप्सूल को खींचकर एक शिप की ओर ले जाया जा रहा है. उस शिप में क्रेन लगी है, जिसके जरिए कैप्सूल को उठाकर जहाज पर चढ़ाया जाएगा. 

03:35 AM

Sunita Williams Return Live: समुद्र में पानी के ऊपर तैर रहा है यान

यान धीरे-धीरे समुद्र के ऊपर उतरा. इसके बाद उसे धीमी गति से नीचे ला रहे चारों पैराशूट अलग हो गए. जबकि यान समुद्र में गिर गया. लेकिन खास शीट से बना होने की वजह से वह डूबा नहीं बल्कि पानी के ऊपर तैर रहा है. 

03:29 AM

Sunita Williams Return Live Updates: सुनीता विलियम्स के यान की सफल लैंडिंग

9 महीने बाद सुनीता विलियम्स की धरती पर सफल लैंडिंग हो गई है. 4 यात्रियों को लेकर उनका यान अपने तय समय 3.27 बजे सफलतापूर्वक फ्लोरिडा के समुद्र में उतर गया है. फिलहाल यान समुद्र में तैर रहा है और अमेरिकी नेवी की बोट्स वहां पर उन्हें निकालने के लिए आसपास मंडरा रही हैं. 

03:22 AM

Sunita Williams Return Live: खुल गए कैप्सूल के चारों पैराशूट 

सुनीता विलियम्स समेत 4 यात्रियों को धरती पर ला रहे ड्रैगन कैप्सूल के चारों पैराशूट खोल दिए गए हैं. इससे कैप्सूल की स्पीड कम हो गई है. फिलहाल धरती से पैराशूट की दूरी करीब 400 मीटर बची है. 

03:15 AM

Sunita Williams Return Live Updates: ड्रैगन कैप्सूल का डिऑर्बिट सफलतापूर्वक पूरा

ड्रैगन कैप्सूल का डिऑर्बिट प्रोसेस सफलता के साथ पूरा हो गया है. उसके सारे सिस्टम अब तक सही ढंग से काम कर रहे हैं. अंतरिक्ष यात्रियों के नोजकोन को बंद कर दिया गया है. वायु मंडल में प्रवेश के बाद होने वाली भयंकर गर्मी से बचने के लिए हीटशील्ड को एक्टिव कर दिया गया है. 

03:05 AM

Sunita Williams Return Live: सुनीता को ला रहे ड्रैगन कैप्सूल की डिऑर्बिट शुरू

सुनीता विलियम्स समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर ला रहे ड्रैगन कैप्सूल की डिपार्चर प्रोसेस के बाद डिऑर्बिट शुरू हो गई है. कंट्रोल रूम में बैठे नासा और स्पेसएक्स के वैज्ञानिक इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी रख रहे हैं. 

02:44 AM

Sunita Williams Return Live Updates: चचेरे भाई ने करवाया हवन का आयोजन

सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद धरती पर सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करने के लिए अहमदाबाद में रहने वाले उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने हवन करवाया, जिसमें पुरोहितों ने देवी-देवताओं की आराधना कर उनकी सेफ लैंडिंग की प्रार्थना की. 

02:15 AM

Sunita Williams Return Live: पृथ्वी पर कैसे उतरेगा स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल

स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करने के बाद अपनी स्पीड एकदम घटा लेगा. धरती के नजदीक आने पर यह अपने 2 पैराशूट खोल देगा, जिसके इसकी स्पीड 17,000 मील प्रति घंटे से घटकर 20 मील प्रति घंटे पर आ जाएगी. इसके बाद वह फ्लोरिडा तट पर समुद्र में गिर जाएगा.

01:42 AM

Sunita Williams Return Live Updates: सुनीता विलियम्स के साथ कौन-कौन लौट रहा

सुनीता विलियम्स के साथ आज बुच विल्मोर, निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी धरती पर वापस लौट रहे हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए वापसी कर रहे हैं. भारतीय समयानुसार आज तड़के 3.47 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर उनके अंतरिक्ष यान की लैंडिंग होनी है. 

01:25 AM

Sunita Williams Return Live: भारत को अपनी बेटी सुनीता विलियम्स पर बहुत गर्व- जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुनीता विलियम्स को भारत की बेटी करार दिया है. मंत्री ने कहा, सुनीता विलियम्स आप भारत की बेटी हैं. आपने पूरी दुनिया को गौरवान्वित किया है. आपने वह काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो आपको सौंपा गया था. हम सभी आपकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करते हैं. हमें आप पर बहुत गर्व है. 

00:41 AM

Sunita Williams Return Live Updates: सुनीता-बुच की जगह लेने पहुंचे ये अंतरिक्ष यात्री

अंतरिक्ष स्टेशन पर पिछले 9 महीने से फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के स्थान पर दूसरे अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए ‘स्पेसएक्स’ का यान रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया था. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए इस नए दल में ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं. वे दोनों सैन्य पायलट हैं. इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी वहां पहुंचे हैं. वे दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट रहे हैं. 

00:19 AM

Sunita Williams Return Live Updates: पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत यात्रा का दिया न्योता

पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत यात्रा का न्योता दिया है. उन्होंने सुनीता को भेजे अपने पत्र में लिखा, ‘आपकी वापसी के बाद हम भारत में आपसे मिलने को उत्सुक हैं. भारत के लिए अपनी सबसे प्रतिभाशाली बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी.' 

23:41 PM

Sunita Williams Return Live: पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स के लिए लिखा पत्र 

पीएम मोदी ने धरती पर वापसी कर रही सुनीता विलियम्स के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा, ‘भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं. भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ’ 
 

23:20 PM

Sunita Williams Return Live Updates: ड्रैगन कैप्सूल में सवार होने से पहले कई बार हुई सिस्टम की जांच

अपनी धरती पर वापसी की उड़ान भरने से पहले सुनीता विलियम्स और बाकी 3 अंतरिक्ष यात्रियों के ड्रैगन कैप्सूल में सवार हुए. इसके बाद हैच को सील करके उसे सुरक्षित किया गया. इसके बाद उन्होंने अपने फ्लाइट सूट पहनकर कई बार सिस्टम की जांच की. इसके बाद अंतरिक्ष यान ISS से अनडॉक हो गया. 

22:32 PM

Sunita Williams Return Live Updates: एलन मस्क के स्पेस व्हीकल से होने जा रही है वापसी

अब एलन मस्क के स्वामित्व वाले SpaceX Crew-10 के जरिए उनकी वापसी संभव हो पा रही है. यह रॉकेट 14 मार्च की रात को कैनेडी स्पेस सेंटर से हुआ था. 

22:24 PM

Sunita Williams Return Live: एक हफ्ते की यात्रा नौ महीने तक खिंची 

भारतवंशी सुनीता विल्मोर और बुच विल्मोर जून 2024 में एक सप्ताह के अंतरिक्ष अभियान के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए थे. लेकिन बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उनकी वापसी संभव नहीं हो पाई और उनकी यात्रा नौ महीने से ज्यादा खिंच गई. 

11:00 AM

Sunita Williams Return Live: अंतरिक्ष यान को नियंत्रित तरीके से डीऑर्बिट बर्न करना होगा

अंतरिक्ष यान की स्पीड को कम करने के लिए उसे नियंत्रित तरीके से डीऑर्बिट बर्न करना होगा. लैंडिंग के दौरान कैप्सूल वायुमंडलीय घर्षण की वजह से अत्यधिक गर्म हो जाता है. इस गर्मी से अंदर बैठे यात्रियों को बचाने के लिए उसमें खास शील्ड लगाई जाती है. पृथ्वी के ऑर्बिट में पहुंचने के बाद ऊंचाई से अंतरिक्ष यान को सुरक्षित उतारने के लिए पैराशूट खोल दिए जाते हैं. 

00:10 AM

Sunita Williams Return Live Updates: पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत यात्रा का दिया न्योता

पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत यात्रा का न्योता दिया है. उन्होंने सुनीता को भेजे अपने पत्र में लिखा, ‘आपकी वापसी के बाद हम भारत में आपसे मिलने को उत्सुक हैं. भारत के लिए अपनी सबसे प्रतिभाशाली बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी.' 

Trending news

;