ईरान के एक मशहूर अखबार के संपादक ने दावा किया है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले के दौरान जादू-टोने का सहारा लिया है. यह दावा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किया है.
Trending Photos
Benjamin Netanyahu: पिछले दिनों ईरान और इजरायल के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला. इसमें दोनों देशों ने एक दूसरे पर खूब हमले किए. हालांकि दोनों देशों के बीच अब सीजफायर हो चुका है लेकिन तनाव अभी-भी बना हुआ है. इसी तनाव के बीच एक खबर यह आई है कि ईरान पर हमलों के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री जादू-टोना और जिन्न-भूत का सहारा ले रहे थे. यह दावा हम नहीं बल्कि ईरान के एक मशहूर अखबार के संपादक ने किया है.
ईरान के मशहूर पत्रकार और पूर्व संपादक अब्दुल्ला गंज़ी ने यह चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए ईरान और इजरायल संघर्ष में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जादू-टोने और जिन्नों की मदद ली है. पूर्व संपादक गंजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इससे संबंधिक एक पोस्ट भी किया है.
गंज़ी ने पोस्ट में दावा किया कि जंग के दौरान तेहरान की सड़कों पर कुछ कागज के टुकड़े मिले जिनमें यहूदी धार्मिक प्रतीकों वाले तावीज थे. गंज़ी का कहना है कि तेहरान की सड़कों पर मिलने वाले कागज इस बात का सबूत हैं कि इजराइल ने ईरान के खिलाफ लड़ाई में 'मायावी शक्तियों' का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा है कि नेतन्याहू ने गाजा के खिलाफ जंग के पहले साल में भी 'जादुई एक्सपर्ट्स' से मुलाकात की थी, इसकी कई खबरें सामने आईं थी.
हालांकि बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई, गंजी के पोस्ट पर इजरायल की खुफिया एजेंसी 'मोसाद' ने भी जवाब दिया है. मोसाद ने गंज़ी की बात का मजाक उड़ाते हुए लिखा,'नशा करना और जिन्नों से बात करना किसी देश के नेता के लिए ठीक नहीं.' इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र में इजरायल की अफसर वलीद गदबान ने भी मोसाद की पोस्ट पर को रीशेयर किया और लिखा,'जिन्न और भूत तो हर जगह मौजूद हैं.'
बड़े स्तर पर जिन्न-भूत की कहानी की चर्चा होने पर लोग इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं और तरह-तरह की अपनी राय भी दे रहे हैं. कुछ लोग इसे बहुत ज्यादा हास्यासपद मान रहे हैं, तो कुछ इसे इजराइल के 'छिपे हुए हथियारों' की तरफ इशारा मान रहे हैं.
सवाल- ईरान और इजरायल के बीच जंग कब शुरू हुई थी?
जवाब- 13 जून को इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था.
सवाल- इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया था?
जवाब- इजरायल चाहता है कि ईरान परमाणु हथियार ना बना ले. इसी को लेकर अमेरिका भी ईरान दबाव बनाता है.
सवाल- बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी का नाम क्या है और उनकी शादी कब हुई थी
जवाब- नेतन्याहू की पत्नी का नाम सारा नेतन्याहू है और उनकी शादी 1991 में हुई थी.