India Pakistan News: भारत की किन तैयारियों से डरा हुआ है PAK? अगले हमले की आहट से टेंशन में शहबाज-मुनीर
Advertisement
trendingNow12823159

India Pakistan News: भारत की किन तैयारियों से डरा हुआ है PAK? अगले हमले की आहट से टेंशन में शहबाज-मुनीर

India Pakistan Latest News: पाकिस्तान 2 महीने पहले हुए ऑपरेशन सिंदूर की मार को अब तक भूला नहीं है. लेकिन अब उस पर एक नया डर हावी हो गया है. वह भारत की कुछ रक्षा तैयारियों को लेकर खौफ से सिहर रहा है.

India Pakistan News: भारत की किन तैयारियों से डरा हुआ है PAK? अगले हमले की आहट से टेंशन में शहबाज-मुनीर

Why is Pakistan scared of India: पूरा पाकिस्तान एक बार फिर हाई अलर्ट पर है. पाकिस्तानी चैनलों पर बड़ी-बड़ी ब्रेकिंग के साथ ये खबर चल रही है कि हिंदुस्तान किसी भी वक्त पाकिस्तान पर अटैक कर सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के चैप्टर-2 का आगाज कर सकता है. पाकिस्तानी मीडिया चैनलों पर वायरल इन्हीं खबरों ने 25 करोड़ पाकिस्तानी को बैचेन कर रखा है. पाकिस्तानी डरे-सहमे हुए हैं. सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर पाकिस्तान में भारत के हमले का खौफ क्यों पसरा है. आखिर क्यों पाकिस्तानियों की जान हलक में अटकी हुई है. तो उसकी वजह है रूस से भारत की सुपरपावर वाली डील, जो पाकिस्तान के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.

भारत 2 नए S-400 मिसाइल सिस्टम खरीदेगा

आसामानी लड़ाकों का हत्यारा, किलर मिसाइलों का संहारक और बैटल ग्राउंड का सबसे विध्वंसक जंगबाज. जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के हर हवाई हमले को नाकाम किया. पाकिस्तान के हर आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों को आसमान में राख किया. उसी सुपरयोद्धा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. वो ये कि भारत जल्द ही रूस से 2 S-400 मिसाइल सिस्टम खरीद सकता है. दोनों देशों के बीच S-400 और अन्य हथियारों को लेकर बात हुई. भारत ने रूस से S-500 डिफेंस सिस्टम खरीदने की इच्छा जताई.

हालांकि S-500 की खेप अभी तैयार नहीं है मगर रूस ने ये वादा किया कि S-500 की पहली खेप सबसे पहले भारत को ही सौपेंगा. मगर इसके साथ ही भारत ने 2 और S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मांग कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि रूस ने भारत के इस डिमांड पर करीब-करीब मुहर भी लगा दी है. बस फिर क्या, जैसे ही ये खबर फैली...25 करोड़ पाकिस्तानी की घिग्गी बंध गई है. 

भारत की तैयारियों से पाकिस्तान के खड़े हुए कान

पाकिस्तानी मीडियो चैनलों पर तो अलर्ट सायरन के साथ ब्रेकिंग न्यूज चलना शुरू भी हो चुकी है. वो ये कि इंडिया अटैक कर सकता है. और फिर से पाकिस्तान में बारूदी तबाही मचा सकता है. पाकिस्तानियों के इस डर की सिर्फ और सिर्फ एक वजह है...वो है S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम.

S-400. ये वहीं सुदर्शन चक्र है...जिसे तबाह करने का झूठा दावा पाकिस्तान ने किया था और पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा को PM मोदी ने खुद दुनिया के सामने एक्सपोज किया था.

पाकिस्तान को लगता है कि हिंदुस्तान S-400 की खेप इसलिए मंगा रहा है ताकि फिर से पाकिस्तान पर अटैक कर सके. अपने सुरक्षाचक्र को मजबूत कर पाकिस्तान की हर हवाई साजिश को नाकाम कर सके. आखिर कैसे. ये भी आपको सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं.

बेहद ताकतवर है ये एयर डिफेंस सिस्टम

दुनिया का सबसे ताकतवर...सबसे जबरदस्त और सबसे खुर्राट मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 है. ये एक ऐसा सुरक्षा कवच है, जो डिफेंस भी करता है और ताबड़तोड़ अटैक भी. S-400 ऐसी मिसाइलों से लैस है. जो पलक झपकते ही दुश्मन की जमीन हिला सकती है. अगर दुश्मन से सीधा रण हुआ तो यकीन मानिए हिंदुस्तान की ये डिफेंस शील्ड ऐसा बवंडर ला सकती है. जिसे रोक पाना पाकिस्तान तो क्या ड्रैगन के भी बूते की बात नहीं है.

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम 400 किलोमीटर के दायरे में आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल या फिर पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को ध्वस्त कर सकता है. जैसे ही कोई मिसाइल या फिर फाइटर जेट इसके रेंज में आते हैं तो रडार एक्टिव हो जाता है. इसके बाद S-400 ताबड़तोड़ मिसाइलें दागता है और आसमान में ही टारगेट पर अचूक निशाना लगाते हुए उसे नेस्तनाबूद कर देता है.

S-400 डिफेंस सिस्टम की ताकत

S-400 से बैलिस्टिक या क्रूज मिसाइलों को निशाना बनाया जा सकता है. दुश्मन के जमीनी ठिकानों पर भी आसानी से हमला किया जा सकता है. इसकी मिसाइलें 400 किलोमीटर तक मौजूद टारगेट पर निशाना साध सकती है. S-400 डिफेंस सिस्टम से एक साथ तीन-तीन मिसाइलें दागी जा सकती हैं. इस डिफेंस सिस्टम की मदद से हर हवाई हमला नाकाम किया जा सकता है.

S-400 मिसाइल सिस्टम की सबसे बड़ी खूबी...इसकी हिट एंड रन पॉलिसी है. यानी एक तरफ अटैक और दूसरी तरफ डिफेंस के बाद ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम फौरन अपनी लोकेशन बदल सकता है. जिसके चलते इसे डिटेक्ट करना आसान नहीं होता. 

अमेरिकी विमान भी इस सिस्टम से हैं बचते

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम आधुनिक युग का विनाशकारी हथियार माना जाता है. सुपरपावर अमेरिका तक रूस के इस मिसाइल डिफेंस से थर्राता है. भले ही अमेरिका की वायुसेना दुनिया में सबसे ताकतवर है. अमेरिकी लड़ाकू विमान से सीधे टकराने की कुव्वत किसी भी में भी ना हो. रूस का S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम एकमात्र ऐसा जंगबाज है, जो अमेरिका के पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को भी पलक झपकते ही तबाह कर सकता है. सिर्फ फाइटर प्लेन ही नहीं...बल्कि किसी भी ब्लैस्टिक मिसाइल को ये रक्षा कवच अपने आस-पास भटकने नहीं देता. इसमें चार तरह की मिसाइलें लगी होती है. जो एक साथ अलग-अलग रेंज पर हमला करती है.

ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम 100 फीट से 40000 फीट तक उड़ने वाली हर चीज को नष्ट करने की ताकत रखता है. चाहे वो मिसाइल हो. एयरक्राफ्ट हो या फिर ड्रोन. किसी का भी बचना नामुमकिन है. इतना ही नहीं S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम न्यूक्लियर मिसाइलों भी टारगेट कर सकता है. यानी जमीन से लेकर आसमान तक किसी भी हमले को नाकाम करने का दम रखता है S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम.

फिर हमले की आहट से डरा हुआ है पाकिस्तान

शायद यही वजह हैं, जिसके चलते पाकिस्तानियों को लग रहा है कि हिंदुस्तान फिलहाल अपने सुरक्षा घेरे को अभेद्य बना रहा है और इसके बाद पाकिस्तान पर अटैक कर सकता है. बता दें कि अभी हिंदुस्तान के पास 3 S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. जबकि साल 2018 में भारत ने 5 S-400 मिसाइल डिफेंस की डील की थी. 2 S-400 की डिलीवर अभी बाकी है. इसी बीच भारत की तरफ से दो और S-400 की डिमांड ने पाकिस्तान के साथ-साथ चीन की भी टेंशन बढा दी है. इसके बाद भारत के पास 7 S-400 डिफेंस सिस्टम हो जाएंगे. मतलब LAC से LoC तक हिंदुस्तान का सुरक्षा कवच मजबूत हो जाएगा.

Trending news

;