शांति की बात.. जंग का इरादा? पुतिन-जेलेंस्की के 'ईस्टर सीजफायर' के बीच भी गूंजती रहीं गोलियां
Advertisement
trendingNow12724497

शांति की बात.. जंग का इरादा? पुतिन-जेलेंस्की के 'ईस्टर सीजफायर' के बीच भी गूंजती रहीं गोलियां

Russia Ukraine War: रूस- यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है, ईस्टर पर भी दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले किए. जेलेंस्की और पुतिन ने एक दूसरे पर ईस्टर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

शांति की बात.. जंग का इरादा? पुतिन-जेलेंस्की के 'ईस्टर सीजफायर' के बीच भी गूंजती रहीं गोलियां

Russia Ukraine War: रूस- यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है, अमेरिका लगातार युद्ध को खत्म करने की पहल कर रहा है. इसके बावजूद भी उसके हाथ विफलता लग रही है. आज ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण पर्व ईस्टर है. इस अवसर पर रूस, यूक्रेन ने एक दूसरे पर ईस्टर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. यानि की बीते तीन सालों से धार्मिक अवकाश पर भी युद्ध जारी है. 

एक- दूसरे पर लगाया आरोप
इसे लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने युद्ध में रोक के बावजूद ठिकानों पर गोलाबारी और ड्रोन हमले जारी रखे. उन्होंने पहले छह घंटों में ही गोलाबारी के 387 मामलों और 290 ड्रोन हमलों की सूचना दी. इस बीच, रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने युद्धविराम का उल्लंघन किया.  एएफपी के अनुसार, मास्को के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने युद्धविराम का पालन किया है, लेकिन उसने यूक्रेनी बलों द्वारा ड्रोन हमलों और तोपखाने की आग सहित बार-बार किए गए हमलों को पीछे ढकेला है. उन्होंने आगे कहा कि ईस्टर युद्धविराम की घोषणा के बावजूद, यूक्रेनी इकाइयों ने रात में डोनेट्स्क क्षेत्र में अपने ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया.

हुई थी घोषणा
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस को युद्धविराम की शर्तों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. 30 दिनों के लिए युद्धविराम को लागू करने और बढ़ाने का प्रस्ताव अभी भी विचाराधीन है. बता दें कि पुतिन ने मानवीय कारणों से शनिवार शाम से रविवार आधी रात तक युद्धविराम की घोषणा की थी.

तीसरा असफल प्रयास
यह प्रयास 2022 में रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से प्रमुख धार्मिक छुट्टियों के दौरान तीसरा असफल संघर्ष विराम प्रयास है. इससे पहले, अप्रैल 2022 में ईस्टर और जनवरी 2023 में रूढ़िवादी क्रिसमस के लिए इसी तरह के संघर्ष विराम का प्रस्ताव किया गया था, लेकिन दोनों पक्षों के उन पर सहमत होने में विफल रहने के बाद उन्हें लागू नहीं किया गया था. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि युद्ध पर कब विराम लगता है. 

Trending news

;