Cancer रोगियों पर हुए शोध में वैज्ञानिकों का दावा, Aspirin से कम हुआ मौत का खतरा!
Advertisement
trendingNow1935994

Cancer रोगियों पर हुए शोध में वैज्ञानिकों का दावा, Aspirin से कम हुआ मौत का खतरा!

Taking Aspirin Can Beat Cancer by 20%: कुछ लोग सिर दर्द होने पर बिना सोचे समझे एस्पिरिन ले लेते हैं. अब यह दवा दर्द के साथ साथ 18 अलग-अलग तरह के कैंसर का इलाज कर सकती है. लेकिन हर किसी को इसका फायदा नहीं मिल सकता.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

लंदन: एस्पिरिन (Aspirin) का इस्तेमाल आमतौर पर दर्द और बुखार से निपटने के लिए किया जाता है. इस बीच एक शोध के नतीजों से पता चला है कि एस्पिरिन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में मौत का खतरा कम किया जा सकता है. 

  1. कार्डिफ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का दावा
  2. कैंसर से मौत का खतरा घटाती है 'एस्प्रिन'
  3. 2.5 मरीजों पर हुए शोध से मिली जानताकी

सस्ती और असरदार पेनकिलर Aspirin की गोली ब्रेस्ट (Breast), कोलोन और प्रोस्टेट (Prostate) जैसे 18 तरह के कैंसर से मौत का खतरा 20 फीसदी तक कम कर सकती है. रिसर्च करने के वाले कार्डिफ यूनिवर्सिटी (Cardiff University) के शोधकर्ताओं का दावा है कि ढ़ाई लाख मरीजों पर हुई रिसर्च के बाद ये नतीजे सामने आए हैं. 

मरीजों को दी गई थी प्रयोग की जानकारी

इस शोध के प्रमुख लेखक पीटर एलवुड के मुताबिक उनकी टीम कई सालों से कैंसर रोगियों पर इस दवा के प्रभाव पर शोध कर रही थी. उन्होंने ये भी कहा कि सभी मरीजों को इस बात की जानकारी दी गई थी कि उनके इलाज के दौरान ये टेबलेट भी दी जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि शोध के कारगर नतीजे मेडिकल साइंस जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. 

रिस्क फैक्टर्स का रखा गया था ध्यान

पिछले 50 सालों से एस्प्रिन के असर पर रिसर्च करने वाले प्रोफेसर पीटर एल्वुड का कहना है कि शोध के दौरान मरीजों को Aspirin देने पर होने वाले संभावित खतरों यानी रिस्क पर भी लगातार नजर रखी जा रही थी. हालांकि इस दौरान बेहद कम लोगों में ब्लीडिंग यानी खून बहने की शिकायत देखने को मिली. 

ये भी पढ़ें- Covid-19 Special Report: Alcohol सूंघने से ठीक होगा कोरोना? US रिसर्च में सामने आए चौकाने वाले नतीजे

इन 18 तरह के कैंसर में एस्प्रिन असरदार

वैज्ञानिकों का दावा है कि दवा का जिन 18 तरह के कैंसर पर असर देखा गया है उनमें कोलोन, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट, नेसोफेरिंग्स, इसोफेगस, लिवर, गॉल ब्लैडर, पेन्क्रियाज, ब्लैडर, ओवरी, एंडोमेट्रियम, हेड एंड नेक, ल्यूकीमिया, ग्लिओमा, मेलानोमा, गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल और गैस्ट्रिक कैंसर शामिल है. 

चमत्कारी नतीजे

रिसर्च के दौरान पाया गया कि कैंसर का पता चलने के बाद जिन 20% से अधिक मरीजों ने एस्प्रिन ली वो इसे न लेने वालों की तुलना में जीवित रहे. शोधकर्ताओं ने अलर्ट करते हुए कहा है कि रोजाना एस्प्रिन लेने से बचें, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से बिना पूछे इसका इस्तेमाल न करें क्योंकि यह मानव शरीर के खून को पतला करने का काम करती है. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

LIVE TV

About the Author
author img
ज़ी न्यूज़ डेस्क

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.

 

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;